नई दिल्ली:
सिक्किम में रविवार को आए भूकंप के कारण 400 विदेशी पर्यटक अभी भी राज्य के उत्तरी क्षेत्र में फंसे हुए हैं। केंद्र ने सिक्किम के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए अंतर-मंत्रालयीन दल का गठन किया है। यह दल राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से भूकंप से हुए नुकसान की भरपाई और राहत कार्यों के लिए सहायता देने संबंधी सिफारिशें करेगा। इस बीच सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री पी चिदंबरम हालात का जायजा लेने कल सिक्किम जाएंगे। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिक्किम में इस भूकंप से हुई तबाही के चलते अब तक 57 लोगों के मारे जाने की खबर मिली हैं जिसमें सबसे अधिक 40 व्यक्ति राज्य के उत्तरी जिले में मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 700 मकान ढह गये हैं और 500 अन्य बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अधिकारी के अनुसार राज्य में 66 किलोवाट क्षमता के 15 बिजलीघर हैं जिनमें से तीन में बिजली की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी गई है। उत्तरी जिलों को छोड़कर राज्य के अन्य क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सामान्य हो गयी है।