विज्ञापन

सिक्किम के CM प्रेम सिंह तमांग ने महाकुंभ में किया स्नान, मुख्यमंत्री योगी को आमंत्रण के लिए कहा- शुक्रिया

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाकुंभ से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने निमंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का भी आभार जताया.

सिक्किम के CM प्रेम सिंह तमांग ने महाकुंभ में किया स्नान, मुख्यमंत्री योगी को आमंत्रण के लिए कहा- शुक्रिया
प्रयागराज:

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग रविवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. सीएम तमांग ने कहा कि उन्होंने महाकुंभ में आकर सभी लोगों की शांति के लिए प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री तमांग ने कुंभ स्नान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "प्रयागराज आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं महाकुंभ के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं. मैं उत्तर प्रदेश सरकार के निमंत्रण पर महाकुंभ का हिस्सा बना हूं और मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं."

देखें ट्वीट

उन्होंने कहा, "मैं नॉर्थ ईस्ट का पहला मुख्यमंत्री हूं, जो यहां आया है. मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. सभी को आना चाहिए, क्योंकि महाकुंभ 144 साल बाद आया है. मेरा यही संदेश है कि लोग यहां आएं और भाईचारे तथा सद्भावना को कायम रखें."

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाकुंभ से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने निमंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का भी आभार जताया.

सीएम तमांग ने एक्स पर लिखा, "मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पवित्र महाकुंभ मेला 2025 का साक्षी बनने और त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने के लिए दिए गए निमंत्रण के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. मैं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश सरकार और सभी अधिकारियों तथा समर्पित स्वयंसेवकों को भी उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और 135 सदस्यों वाले सिक्किमी प्रतिनिधिमंडल के असाधारण आतिथ्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. आपकी उदारता और दयालुता ने इस आध्यात्मिक अनुभव को वास्तव में यादगार बना दिया है."

सीएम योगी ने दिया जवाब

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, महाकुंभ-2025 भारत की शाश्वत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भव्यता के प्रतीक के रूप में खड़ा है. आपके दयालु शब्दों के लिए हृदय से आभार!

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना एक बहुत अच्छा अनुभव था, जिसने मुझे शांति और आध्यात्मिक उत्थान से भर दिया. इस भव्य समागम की दिव्य ऊर्जा, लाखों लोगों को आस्था और भक्ति में एकजुट करती है, वास्तव में विनम्र करने वाली थी. इस पवित्र यात्रा के दौरान मिले समर्थन और आतिथ्य के लिए आभारी हूं. पवित्र नदियों का आशीर्वाद हम सभी को धार्मिकता, शांति और सद्भाव के मार्ग पर ले जाए."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: