विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

हिंदू कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर सिद्धरमैया ने भाजपा पर निशाना साधा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राज्य में भाजपा की सरकार थी, तब भी लोकायुक्त पुलिस ने तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था. सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘क्या उस समय की सरकार हिंदू विरोधी थी?

हिंदू कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर सिद्धरमैया ने भाजपा पर निशाना साधा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राम मंदिर आंदोलन से जुड़े 31 साल पुराने एक मामले में हुबली में एक हिंदू कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बुधवार को निशाना साधा. सिद्धरमैया ने कहा कि विपक्षी दल के नेताओं को समझना होगा कि अपराधियों पर जातीय और धार्मिक ठप्पा लगाना अत्यंत खतरनाक है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राज्य में भाजपा की सरकार थी, तब भी लोकायुक्त पुलिस ने तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था. सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘क्या उस समय की सरकार हिंदू विरोधी थी? भाजपा के मातृ संगठन के पदाधिकारियों ने भी हिंदू येदियुरप्पा को गिरफ्तार करने वाली सरकार को हिंदू विरोधी नहीं कहा था. अब इतना हंगामा क्यों?''

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार दिन प्रतिदिन अधिक लोकप्रिय होती जा रही है. भाजपा नेता निराश होकर एक अपराध के संदिग्ध के पीछे लामबंद हो रहे हैं.'' सिद्धरमैया ने कहा कि ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए जब किसी राष्ट्रीय दल को एक आरोपी को बचाना पड़े.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com