राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को देश के पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की है। राज्यपालों की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम बंगाल तथा त्रिपुरा के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाइक को उत्तर प्रदेश का गवर्नर बनाया गया है, तथा जनसंघ के संस्थापक सदस्य तथा वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता बलरामजी दास टंडन को छत्तीसगढ़ का प्रभार सौंपा गया है।
भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ नेता केशरीनाथ त्रिपाठी अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल होंगे, तथा दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष रहे ओमप्रकाश कोहली को गुजरात भेजा जा रहा है।
इनके अतिरिक्त त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में भाजपा के कार्यालय सचिव रहे पद्मनाभ आचार्य को नियुक्ति दी गई हैं। पांचों राज्यपालों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने के साथ ही शुरू होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं