विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2014

युवक ने प्रकाश सिंह बादल की ओर फेंका जूता

लुधियाना:

एक बेरोजगार युवक द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की ओर जूता फेंकने का मामला सामने आया है। लुधियाना से करीब 50 किलोमीटर दूर इसरू में आज एक राजनीतिक सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री मंच पर थे, तभी नाराज यूवक ने उनकी ओर जूता फेंका, हालांकि यह जूता मंच से कुछ मीटर दूर जाकर गिरा।

खन्ना के एसएसपी हर्ष बसंल ने कहा कि युवक की पहचान विक्रम (23) के रूप में हुई है जो बरनाला के धनौला का रहने वाला है। उसने जूता फेंकने से पहले मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की। एसएसपी ने कहा कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में बादल ने कहा कि उन्होंने युवक को 'माफ' कर दिया। हालांकि विक्रम ने दावा किया कि उसने मुख्यमंत्री की ओर नहीं बल्कि मंच पर उनकी कुर्सी की तरफ जूता फेंका था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, प्रकाश सिंह बादल, लुधियाना, मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, Punjab, Ludhiana, Prakash Singh Badal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com