विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

महाराष्‍ट्र में कैबिनेट का विस्‍तार टलने से शिवसेना खफा, फडणवीस पर साधा निशाना

महाराष्‍ट्र में कैबिनेट का विस्‍तार टलने से शिवसेना खफा, फडणवीस पर साधा निशाना
महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार को राज्य विधानमंडल के सत्र के बाद के लिए 'टालने' को लेकर शिवसेना ने राज्‍य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। फैसले से परोक्ष रूप से 'नाराज' शिवसेना ने सोमवार को कहा कि सरकार अभी इस पसोपेश में है कि उन लोगों का क्या करे जो 'मंत्रिपद की उम्मीद लगाए हुए हैं।'

पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, 'वर्तमान मुख्यमंत्री ने कैबिनेट विस्तार का जो 'लॉलीपॉप' दिखाया था उसे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की समाप्ति तक के लिए टाल दिया है। यद्यपि सरकार इसको लेकर परेशान है कि उन लोगों का क्या किया जाए जिन्हें लॉलीपॉप (मंत्रिपद की उम्मीद) से लगाव है।'

फडणवीस की कार्यप्रणाली पर ली चुटकी
शिवसेना ने फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक 'सक्षम' मुख्यमंत्री हैं जिनके पास राज्य की सभी समस्याओं का हल है। शिवसेना ने कहा, 'हो सकता है कि मुख्यमंत्री ने पूरे वर्ष कड़ी मेहनत की हो लेकिन यदि उसके परिणाम नहीं दिख रहे, तो विपक्ष सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने के लिए तैयार रहेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, सामना, देवेंद्र फडणवीस, महाराष्‍ट्र, Maharastra, Shivsena, Samna, Devendra Fadnavis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com