विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2018

उद्धव की चेतावनी, शिवसेना नाणार में पेट्रोलियम रिफायनरी प्रोजेक्ट शुरू नहीं होने देगी

केंद्र सरकार ने सऊदी सरकार से रिफायनरी के लिए करार किया, उद्धव ठाकरे ने कहा- सीएम देवेंद्र फडणवीस वादे से मुकरे

उद्धव की चेतावनी, शिवसेना नाणार में पेट्रोलियम रिफायनरी प्रोजेक्ट शुरू नहीं होने देगी
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो).
मुंबई: सत्ता में साथ होने के बाद भी शिवसेना बीजेपी को घेरने का एक भी मौका जाने नहीं देती. इसी कड़ी में रत्नागिरी में पेट्रोलियम रिफायनरी करार का विरोध करते हुए शिवसेना ने सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला है.  शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कुछ भी हो जाए शिवसेना समंदर किनारे नाणार गांव में यह परियोजना शुरू नहीं होने देगी.

बुधवार को ही केंद्र सरकार ने सऊदी की सरकार से इस रिफायनरी के लिए करार किया.

शिवसेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने वचन  दिया था कि अगर स्थानीय लोगों का विरोध होगा तो परियोजना कोकण में नहीं आने देंगे.  इसके बावजूद उसका करार कर सरकार ने धोखा दिया है.  शिवसेना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि वो कमजोर रीढ़ की हड्डीवाले निकले.

उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि शिवसेना स्थानीय लोगों के विरोध को दरकिनार करके नाणार में रिफायनरी बनने नहीं देगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
उद्धव की चेतावनी, शिवसेना नाणार में पेट्रोलियम रिफायनरी प्रोजेक्ट शुरू नहीं होने देगी
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com