विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

शिवसेना ने बीजेपी के विरोध के नाम पर पुतले पर किया पेशाब, फतवा भी जारी किया

यवतमाल के शिवसेना ज़िलाप्रमुख संतोष ढवले ने रावसाहब दानवे की जीभ छांट कर लानेवाले को 10 लाख रुपये के ईनाम का फ़तवा जारी किया है.

शिवसेना ने बीजेपी के विरोध के नाम पर पुतले पर किया पेशाब, फतवा भी जारी किया
मुंबई: बीजेपी के प्रति अपने विरोध को बरकरार रखनेवाली शिवसेना ने अपने विरोध का स्तर बढ़ाने के बहाने गुरुवार को राजनीतिक शालीनता की सारी हदें पार कर दी. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रावसाहब दानवे का विरोध करने के लिए जो किया वो ओछी राजनीति के अलावा और कुछ नहीं कहा जा सकता. बुधवार को रावसाहब दानवे की जुबान फिसली. उन्होंने अरहर की सरकारी खरीद पर पूछे सवाल के जवाब में अपशब्द बोल दिए. दानवे के बयान की किसान विरोधी कहकर भर्त्‍सना करने के लिए विरोध प्रदर्शनों का जैसे राज्य में सिलसिला महाराष्ट्र में चल पड़ा. इस होड़ में आगे रहने की कोशिश में शिवसेना के कार्यकर्ता भूल गए कि उनकी पार्टी राज्य में बीजेपी के साथ सत्ता में बैठी है.

राज्य में अनेकों जगहों पर शिवसैनिकों ने दानवे के पुतले फूंके, उसे जूतों की माला पहनाई. लेकिन, हद तो कर दी अहमदनगर के शिवसैनिकों ने. शहर में आयोजित प्रदर्शन को और उग्र बनाने के लिए एक कार्यकर्ता ने बेशर्मी से दानवे की तस्वीर पर खुलेआम पेशाब कर दिया. तब बाकी सभी शिवसैनिक वहां मौजूद हो कर नारेबाज़ी कर रहे थे.

यही क्या कम था कि यवतमाल के शिवसेना ज़िलाप्रमुख संतोष ढवले ने रावसाहब दानवे की जीभ छांट कर लानेवाले को 10 लाख रुपये के ईनाम का फ़तवा जारी किया है. इस से पहले उन्होंने  दानवे की तस्वीर को गधे पर रख घुमवाया.
 
santosh dhawle 650

इस बीच डोंबिवली के शिवसेना शहर प्रमुख भाऊ चौधरी ने रावसाहब दानवे का मुंह काला करने के आदेश दिए थे. जवाब में भाऊ चौधरी के मुंह पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही कालिख पोत दी. जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ़्तर पर जमकर पत्थरबाज़ी की.

(साथ में प्रसाद नायगांवकर)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com