विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

शीना के पिता सिद्धार्थ दास को मुंबई लेकर आई पुलिस

शीना के पिता सिद्धार्थ दास को मुंबई लेकर आई पुलिस
शीना बोरा की फाइल फोटो
मुंबई: मुंबई पुलिस शीना के असली पिता सिद्धार्थ दास को मुंबई लेकर आई है। मुंबई लाने के बाद वह उन्हें सीधे कालिना फॉरंसिक लैब ले गई, जहां सिद्धार्थ का डीएनए सैंपल लिया गया। 23 मई 2012 को पेण में मिले शव की पहचान के लिए सिद्धार्थ का डीएनए बहुत अहम है।

इस बीच शीना के सौतेले पिता और इंद्राणी के तीसरे पति पीटर मुखर्जी से अब भी खार पुलिस सिटेशन मे पूछताछ जारी है। कुछ देर पहले सिद्धार्थ को भी खार पुलिस स्टेशन लाया गया है।

मामले में आरोपी और इंद्राणी के दूसरे पति संजीव खन्ना पहले से ही खार पुलिस स्टेशन में रखे गए हैं। ये पहली बार है जब शीना के तीनों पिता एक साथ और एक ही जगहं पर मौजूद हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिद्धार्थ दास, शीना बोरा हत्याकांड, इंद्राणी मुखर्जी, मुंबई पुलिस, पीटर मुखर्जी, Sheena Bora, Indrani Mukerjee Arrest, Mumbai Police, Peter Mukerjea, Siddharth Das
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com