
मुंबई में पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी की हत्या हो गई और उनका बेटा लापता है. घटनास्थल पर फर्श पर खून से लिखी हुई इबारत मिली है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पत्नी खून में लथपथ मृत मिलीं
18 साल का बेटा भी है लापता
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
पुलिस निरिक्षक ज्ञानेश्वर गनोरे शीना बोरा हत्याकांड जांच टीम का हिस्सा रह चुके हैं. पता चला है कि सुबह 11 बजे गनोरे अपने बेटे से आखिरी बार मिले थे. बाद में वह पुलिस थाने चले गए थे. उसके बाद देर रात जब घर आए तो पत्नी का मर्डर हो चुका था. हत्या कितने बजे हुई और उस वक्त बेटा कहां था, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने बिल्डिंग के सीसीटीवी की तस्वीरें खंगालना शुरू कर दिया है. बिल्डिंग में और कौन-कौन आया था? बेटा कितने बजे घर से निकला, यह सब पता लगाया जा रहा है. बेटे की उम्र 18 साल बताई जा रही है.
घटना स्थल पर गनोरे के निवास पर उनकी पत्नी के शव के पास फर्श की टाइल्स पर अंग्रेजी में खून से लिखा है ."I am tired of her, catch and hang me." इसके नीचे स्माइली भी बनाया गया है.
गौरतलब है कि मुंबई के शीना बोरा मर्डर केस में पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी जेल में बंद हैं. साल 2012 में शीना की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में इंद्राणी के पूर्व पति और ड्राइवर भी आरोपी हैं. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं