बीजेपी नीत केंद्र सरकार के प्रति लोगों के मन में नाराजगी है.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल पार्टी नेता शशि थरूर ने एनडीटीवी टाउनहॉल कार्यक्रम में बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव का परिणाम तय नहीं है. बीजेपी की जीत तय नहीं है. चुनाव एकतरफा नहीं है. हम भी चुनाव जीत सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी नीत केंद्र सरकार के प्रति लोगों के मन में नाराजगी है."
उन्होंने कहा, " देश में बेरोजगारी के जो आंकड़े हैं, वो अब तक के सबसे अधिक हैं. बीजेपी ने नोटबंदी किया, देश में महंगाई आसमान छू रही है, रुपये की कीमत गिरते चली जा रही है. जिन्होंने आठ साल पहले नरेंद्र मोदी को ये सोच कर वोट दिया था कि उन्हें नौकरी मिलेगी, उनके पास अभी तक नौकरी नहीं है. तो अब वे किस कारण दोबारा उन्हें वोट देंगे. "
थरूर ने कहा, " लोगों को ये भले ही लगता है कि ऑप्शन नहीं है. यही कारण है कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में हिस्सा लिया है. ताकि हम पहले खुद में सुधार कर सकें और फिर लोगों को दिखा सकें कि हम बीजेपी को टक्कर दे सकते हैं. जब हम बतौर पार्टी मजबूत होंगे, लोगों का हमपर भरोसा जगेगा और वो हमारे लिए वोट करेंगे तब हम निश्चित तौर पर बीजेपी को हरा देंगे. और ये 2024 में ही होगा क्योंकि डेढ़ साल पार्टी को मजबूत करने के लिए काफी है. "
यह भी पढ़ें -
-- भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के विवादित भाषण पर हंगामा, केस दर्ज लेकिन आयोजकों पर
-- यति नरसिंहानंद के खिलाफ अवमानना मामले में कोर्ट ने इंटरव्यू की ट्रांसक्रिप्ट मांगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं