कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव की गहमागहमी के बीच वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने साफ किया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि दोनों ही नेता आज नोमिनेशन फाइल करने वाले हैं, वहीं दिग्विजय सिंह इस रेस से बाहर हो गए हैं, उन्होंने कहा है कि वह खड़गे के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि उनके प्रस्तावक बनेंगे.
शशि थरूर पहले नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए वह नोमिनेशन फाइल करने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह असंतुष्टों के जी-23 गुट के प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी 2019 में अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से मैं चुनाव की मांग कर रहा हूं. उनका मैसेज था कि चुनाव होने चाहिए और इससे पार्टी को लाभ होगा.
ये Video भी देखें : दिग्विजय सिंह ने बताया आखिर क्यों कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से हुए बाहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं