विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

वस्‍तु एवं सेवा कर(जीएसटी) एक जुलाई से लागू होगा : शक्तिकांत दास

वस्‍तु एवं सेवा कर(जीएसटी) एक जुलाई से लागू होगा : शक्तिकांत दास
श्‍ाक्तिकांत दास (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सभी राज्यों में एक जुलाई से लागू होगा. दास ने संवाददाताओं से कहा, "जीएसटी एक जुलाई को लागू होगी. सभी राज्यों ने इस तारीख पर सहमति जताई है." सरकार की योजना बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए संसद की कार्यवाही नौ मार्च को शुरू होने से पहले जीएसटी परिषद की चार-पांच मार्च को होने वाली बैठक में आईजीएसटी (समेकित जीएसटी), सीजीएसटी (केंद्रीय जीएसटी) और एसजीएसटी (राज्य जीएसटी) मसौदों को मंजूरी दिलाने की है.

जीएसटी के क्षतिपूर्ति विधेयक मसौदे को पहले ही 18 फरवरी को जीएसटी परिषद से मंजूरी मिल चुकी है. जीएसटी परिषद से मंजूरी मिलने के बाद इन मसौदा विधेयकों को संसद से भी मंजूरी मिलना जरूरी है.

इस संदर्भ में अन्य कदम सभी कमोडिटीज को जीएसटी स्लैब के तहत निर्धारित करना है, जो पांच प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत हैं. प्रत्येक कमोडिटी को एक विशेष दर के तहत लाना होगा. जीएसटी अधिकारी परिषद की चार-पांच मार्च की बैठक के बाद इनका निर्धारण करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीएसटी, 1 जुलाई, शक्तिकांत दास, GST, 1 July, Shaktikant Das
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com