विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2014

शक्ति मिल में फोटो पत्रकार से गैंगरेप के मामले में तीन दोषियों को फांसी की सजा

शक्ति मिल का सुनसान परिसर

मुंबई:

मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को पिछले साल शहर के सूनसान शक्ति मिल्स में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं से सामूहिक बलात्कार के दोषी पाए गए तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई। इस मामले में अदालत ने बलात्कार के कई मामले में दोषी पाए जाने से जुड़े नए कानून के तहत पहली बार सजा सुनाई।

अभियोजन पक्ष ने बलात्कार के मामले में फिर दोषी पाए गए विजय जाधव, कासिम बंगाली और सलीम अंसारी को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (ई) के तहत मृत्युदंड की मांग की थी। प्रधान न्यायाधीश शालिनी फानसाल्कर जोशी ने मौत की सजा सुनाते हुए कहा कि इन तीनों में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है।

फैसला सुनाने से पहले, अदालत ने विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम की दलीलों पर विचार किया जिन्होंने जोर देकर कहा था कि जिन परिस्थितियों में अपराध किया गया है, उसके लिए दोषियों को अधिकतम सजा मिलनी चाहिए।

अदालत ने गुरुवार को इन तीन आरोपियों को बलात्कार के कई मामलों में दोषी ठहराए जाने से जुड़ी आईपीसी की धारा के तहत दोषी ठहराया। इस धारा के तहत अधिकतम मृत्युदंड का प्रावधान है। देश में इस संशोधित धारा के तहत पहली बार सजा सुनाई गई जिसे वर्ष 2012 में दिल्ली सामूहिक बलात्कार के बाद जोड़ा गया था।

मुंबई में सामूहिक बलात्कार की दो घटनाएं दो महिलाओं एक टेलीफोन आपरेटर और एक फोटो पत्रकार से जुड़ी हैं। ये घटनाएं पिछले साल मध्य मुंबई में स्थित शक्ति मिल्स परिसर में कुछ हफ्तों के अंतराल में हुई थीं।

पिछले साल जुलाई में 18 साल की टेलीफोन आपरेटर जबकि अगस्त में 22 वर्षीय फोटो पत्रकार से सामूहिक बलात्कार किया गया था।

फोटो पत्रकार का विजय जाधव, कासिम बंगाली, सलीम अंसारी, सिराज रहमान और एक नाबालिग लड़के ने बलात्कार किया था। दोनों मामलों में शामिल तीन दोषियों को मृत्युदंड की सजा दी गई जबकि फोटो पत्रकार बलात्कार मामले में सिराज को आजीवन कारावास की सजा मिली।

बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह सत्र अदालत के बलात्कार के नये मामले में संशोधित धारा के तहत नये सिरे से आरोप तय करने के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शक्ति मिल गैंगरेप, फोटो पत्रकार से गैंगरेप, गैंगरेप, कासिम बंगाली, विजय जाधव, सलीम अंसारी, Shakti Mills Gang-rapes, Kasim Bengali, Salim Ansari, Vijay Jadhav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com