विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

अब अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में नहीं होगी फिल्मों की शूटिंग, SGPC ने लगाया बैन

अब अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में नहीं होगी फिल्मों की शूटिंग, SGPC ने लगाया बैन
स्‍वर्ण मंदिर का फाइल फोटो...
चंडीगढ़: अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में अब फिल्मों को शूटिंग नहीं हो सकेगी, क्योंकि धर्मस्थल की व्यवस्था देखने वाले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने वहां व्यावसायिक फिल्मों की शूटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने आज कहा, 'हमने स्वर्ण मंदिर परिसर में व्यावसायिक फिल्मों की शूटिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।' हालांकि, उन्होंने कहा कि सिर्फ धार्मिक फिल्मों या वृत्तचित्रों के लिए शूटिंग की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह फैसला धार्मिक स्थल पर किसी प्रकार की 'अशांति' को रोकने के लिए लिया गया है।

मक्कड़ ने कहा, 'फिल्मों की शूटिंग से आम तौर पर स्वर्ण मंदिर परिसर में अशांति होती है और बड़ी संख्या में मत्था टेकने आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है। इसलिए हमने फिल्मों की शूटिंग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमृतसर, स्वर्ण मंदिर, फिल्म, शूटिंग, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, Amritsar, Golden Temple, Film Shooting, Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com