जोधपुर:
राजस्थान के जोधपुर की एक अदालत ने सोमवार को स्वयंभू संत आसाराम बापू की न्यायिक हिरासत अवधि 11 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी आसाराम जोधपुर केंद्रीय कारागार में एक सितंबर से ही न्यायिक हिरासत में कैद हैं।
आसाराम को सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश (जोधपुर ग्रामीण) के समक्ष पेश किया गया।
अभियोजन पक्ष के वकील आनंद पुरोहित ने बताया, "आसाराम की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर आज (सोमवार) उन्हें अदालत में पेश किया गया। इससे पहले उन्हें इसी अदालत में 16 सितंबर को पेश किया गया था।"
अदालत की सुनवाई से पहले बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा आसाराम के समर्थकों के उग्र होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
एक 16 वर्षीय किशोरी ने 20 अगस्त को आसाराम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। नाबालिग का आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर के निकट अपने आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किया था।
आसाराम को मध्य प्रदेश में इंदौर के उनके आश्रम से एक सितंबर को गिरफ्तार करके जोधपुर लाया गया।
एक नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी आसाराम जोधपुर केंद्रीय कारागार में एक सितंबर से ही न्यायिक हिरासत में कैद हैं।
आसाराम को सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश (जोधपुर ग्रामीण) के समक्ष पेश किया गया।
अभियोजन पक्ष के वकील आनंद पुरोहित ने बताया, "आसाराम की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर आज (सोमवार) उन्हें अदालत में पेश किया गया। इससे पहले उन्हें इसी अदालत में 16 सितंबर को पेश किया गया था।"
अदालत की सुनवाई से पहले बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा आसाराम के समर्थकों के उग्र होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
एक 16 वर्षीय किशोरी ने 20 अगस्त को आसाराम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। नाबालिग का आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर के निकट अपने आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किया था।
आसाराम को मध्य प्रदेश में इंदौर के उनके आश्रम से एक सितंबर को गिरफ्तार करके जोधपुर लाया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आसाराम बापू, आसाराम बापू गिरफ्तार, नाबालिग का यौन उत्पीड़न, जोधपुर पुलिस, कोर्ट में पेशी, Asaram Bapu, Asaram Bapu Arrested, Jodhpur Police, Sexual Assault