लोकसभा अध्‍यक्ष, रक्षा मंत्री सहित कई नेताओं ने सरदार पटेल की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, और वस्त्र मंत्री, पीयूष गोयल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य सभा में विपक्ष के नेता  मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की.

लोकसभा अध्‍यक्ष, रक्षा मंत्री सहित कई नेताओं ने सरदार पटेल की जयंती पर अर्पित की  पुष्पांजलि

नई दिल्ली:

देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और विभाजन के बाद 500 से अधिक रियासतों को भारत संघ के साथ जोड़ने में उनकी अग्रणी भूमिका को याद किया. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, और वस्त्र मंत्री, पीयूष गोयल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य सभा में विपक्ष के नेता  मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की.

संसद सदस्यों, पूर्व सांसदों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोक सभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड), द्वारा शिक्षा मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के समन्वय से संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के भाग के रूप में, देश भर के राज्यों और दो संघ राज्य क्षेत्रों के स्कूलों और कॉलेजों से चुने गए 75 युवा प्रतिभागी सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के समारोह में शामिल हुए. इनमें से 30 चुने हुए प्रतिभागियों ने राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सरदार पटेल भारत के जन मन के नायक हैं. भारत के स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका का उल्लेख करते हुए, बिरला ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होंने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति से 500 से अधिक रियासतों को एकीकृत करते हुए भारत का एकीकरण किया.

ये भी पढ़ें:-
"सरदार पटेल ने एक मजबूत, संयुक्त भारत के सपने को साकार किया": गृह मंत्री शाह

'मन व्यथित था, कर्तव्य यहां लाया', मोरबी पुल हादसे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी के छलके आंसू

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोरबी में हादसे वाली जगह में कैसा है माहौल ? देखिए तनुश्री पांडे की रिपोर्ट