विज्ञापन
21 days ago

New Year 2026 Live Updates: देश और दुनिया में नववर्ष 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. नए साल को लेकर जश्‍न का माहौल है. दिल्‍ली की जगमगाती सड़कों से मुंबई के मरीन ड्राइव और गोवा के बीचों तक लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है. नए साल के स्‍वागत के लिए होटलों और क्‍लबों में तैयारियां जोरों पर हैं और बड़े शहरों में सुरक्षा के भी पुख्‍ता इंतजार किए गए हैं. जहां दिल्‍ली के इंडिया गेट और कनॉट प्‍लेस में हजारों की संख्‍या में लोग नए साल का स्‍वागत करने जुटेंगे तो मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर लोग उमड़ सकते हैं. वहीं गोवा के बीचों पर म्‍यूजिक फेस्टिवल और कई अन्‍य तरह के आयोजन होंगे. आइए जानते हैं कि देश भर में नए साल के स्‍वागत की क्‍या है तैयारी और लोग इसे कैसे सेलिब्रेट करेंगे.

New Year 2026 Live Updates:

गोवा में नए साल के जश्न की कैसी तैयारी, सीएम प्रमोद सावंत ने बताया

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने नए साल के जश्न को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी विभाग यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पहले जैसी घटनाएं दोबाराहों. साथ ही, तीसरे जिले के गठन का फैसला भी लिया गया है, जिसमें चार तालुकों को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा.

  1. गोवा में तीसरे जिले के गठन का फैसला लिया गया है, जिसमें चार तालुकों को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा
  2. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी विभाग यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पहले जैसी घटनाएं दोबारा न हों
  3. गोवा में पर्यटकों का स्वागत किया जा रहा है, प्रशासन और पुलिस पूरी तैयारी में हैं
  4. किसी भी अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
  5. गोवा सुरक्षित पर्यटन स्थल है, सीएम ने पर्यटकों को भरोसा दिलाया कि वे बिना डर के आएं और गोवा का आनंद लें

31 किलोमीटर की दौड़... खास अंदाज में नए साल का जश्न मनाएंगी सैयामी खेर, शेयर किया प्लान

साल 2025 खत्म होने को है और नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया और इंटरव्यू में अपने न्यू ईयर प्लान शेयर कर रहे हैं. इसी सिलसिले में अभिनेत्री सैयामी खेर ने भी बताया कि वह नए साल का स्वागत परिवार की पुरानी परंपराओं के साथ करेंगी. फिटनेस लवर सैयामी दिन की शुरुआत एक लंबी दौड़ से करेंगी, उसके बाद अपनों के साथ कैंपिंग, बारबेक्यू और मस्ती का प्लान है. अभिनेत्री सैयामी खेर नए साल की शुरुआत परिवार और दोस्तों के साथ घर पर समय बिताकर करेंगी. उनका मानना है कि नया साल अपनों के साथ मनाना सबसे खास होता है. परिवार की परंपरा को निभाते हुए वह पहले दिन की शुरुआत एक लंबी दौड़ से करेंगी.

गुरुग्राम में धूमधाम से मनाया जाएगा नए साल का जश्न

  • गुरुग्राम में धूमधाम से मनाया जाएगा नए साल का जश्न 
  • सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखतें हुए हाई अलर्ट पर गुरुग्राम पुलिस 
  • हुड़दंगबाजों पर होगी पुलिस की पैनी नजर 
  • कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई - डीसीपी अर्पित जैन 
  • गुरुग्राम जिले में लगाए गए है 68 नाके वही दिल्ली बोर्डर पर 10 नाके लगाए गए हैं 
  • नए साल पर कुल 5400 पुलिस जवान रहेंगे ड्यूटी पर तैनात 
  • 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट करेंगे व्यवस्था का जायजा 
  • पुलिस बल के साथ साथ एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की भी की गई है व्यवस्था 
  • हुड़दंगबाजों से निपटने के लिए क्राइम टीम भी रहेगी तैनात 
  • गुरुग्राम पुलिस की चेतावनी हुड़दंगबाज नए साल के जश्न में ना डाले कोई खलल

नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड के टूरिस्ट स्पॉट्स पर भीड़

नए साल के जश्न के लिए इस बार भी चमोली जनपद के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. ब्रह्मताल, औली, रामनी से लेकर लार्ड कर्ज़न ट्रेक रूट तक हर जगह पर्यटक पहुंच रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध औली और टिम्मरसैंण में तो बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही देखने को मिल रही है, जिससे पुलिस और प्रशासन को यातायात व्यवस्था संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि, इस बार औली में बर्फबारी न होने के कारण पर्यटकों के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है.

UN महासचिव का नया साल संदेश पहली बार हिंदी में जारी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने नए साल के संदेश में पहली बार हिंदी को शामिल किया, और दुनिया से अपील की कि युद्ध पर खर्च कम कर विकास पर निवेश बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा, “गरीबी मिटाने में ज्यादा और युद्ध लड़ने में कम खर्च करें.” 

न्यू ईयर जश्न के लिए दिल्ली पुलिस ने शेयर किया सुनिधि चौहान का ये मैसेज

दिल्ली में न्यू ईयर के जश्न के लिए पुलिस की तरफ से फेमस बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान का सेफ ड्राइविंग का मैसेज शेयर किया गया है.

नए साल पर माता के दरबार में खास बंदोबस्त

नए साल पर तीर्थयात्रियों के भारी तादाद में आने की उम्मीद को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने को भक्तों के लिए सुरक्षित, सुगम और बिना किसी परेशानी के तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजामों की समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित की है

नए साल से पहले माता वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं का सैलाब

नए साल के आगमन से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. कटरा स्थित दर्शनी ड्योढ़ी पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री माता के दर्शन के लिए एकत्रित हो रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालु माता रानी के जयकारों के साथ भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है.

'बॉर्डर 2' से 'बैटल ऑफ गलवान' तक, 2026 में होगा सिनेमाई धमाका

साल 2025 में एक से बढ़कर एक फिल्मों का जादू सिनेमाघरों में देखने को मिला. 'धुरंधर', 'छावा' और 'सैयारा' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रहीं. साल 2026 इस मामले में पहले से ही कमर कस चुका है. सिनेमा प्रेमियों के लिए यह शानदार साल होने वाला है. बॉलीवुड के साथ ही साउथ इंडस्ट्री की कई मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं.

नए साल पर दिल्लीवासियों को मिलेगा तोहफा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि नए साल में शहर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित सावदा घेवरा में नागरिकों को अपने फ्लैट की चाबियां मिलनी शुरू हो जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को रहने के लिए तैयार आवास आवंटित करने की सरकार की पहल, जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और गरीबों के लिए शहर में जीवन को सुगम बनाने के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के प्रयासों का हिस्सा है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित 2,500 परिवारों का भला हो सकेगा.

राहुल गांधी रणथंभौर में मनाएंगे नए साल का जश्न

कांग्रेस नेता राहुल गांधी नए साल का जश्न राजस्थान के रणथंभौर में मनाएंगे. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी थोड़ी देर पहले दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए रणथंभौर के लिए रवाना हुए. रणथंभौर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीव अभयारण्य के लिए मशहूर है, जहां नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

नए साल पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास सख्त नियम

  1. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल के जश्न को देखते हुए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है. 31 दिसंबर शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस के आसपास सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
  2. कनॉट प्लेस के इनर, मिडल और आउटर सर्कल में केवल वैध पास वाले वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। पार्किंग के लिए गोल डाक खाना, पटेल चौक, मंडी हाउस और विंडसर प्लेस जैसे स्थान तय किए गए हैं.
  3. इंडिया गेट पर भी भारी पैदल भीड़ की संभावना को देखते हुए वाहनों को सी-हेक्सागन और आसपास के मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा.
  4. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और अनधिकृत पार्किंग से बचने की सलाह दी है

नए साल को लेकर उत्साह

नए साल के आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजारों में रौनक बढ़ गई है, मॉल और रेस्टोरेंट्स में भीड़ उमड़ रही है. लोग अपने घरों को सजाने, पार्टी प्लान करने और दोस्तों-परिजनों को शुभकामनाएं भेजने में व्यस्त हैं. होटल और रिज़ॉर्ट्स में एडवांस बुकिंग्स तेज़ी से हो रही हैं, जबकि शहर के प्रमुख इलाकों में लाइटिंग और डेकोरेशन से माहौल पूरी तरह त्योहार जैसा बन गया है.

नए साल के आगाज की तैयारी

नए साल 2026 के आगाज की तैयारी शुरू हो चुकी है. देश में हर जगह पर नए साल के जश्न की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. देशभर के तमाम बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com