विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2020

शेयर बाजार के लिए कहर बना कोरोना, सेंसेक्स गोता लगाकर 27,000 अंक से नीचे  

Coronavirus Scare: शेयर बाजार पर भी जारी है कोरोना का कहर: 1818 अंक की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

शेयर बाजार के लिए कहर बना कोरोना, सेंसेक्स गोता लगाकर 27,000 अंक से नीचे  
कोरोना वायरस के कहर से सेंसेक्स में भारी गिरावट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे दुनिया के शेयर बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. इसका असर बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 27,000 अंक से नीचे चला गया. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,818.61 अंकों की गिरावट के साथ 27,050.90 पर खुला. फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1758.20 अंक यानी 6.09 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 27,111.31 अंक पर आ गया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 509.40 अंक यानी 6.02 प्रतिशत गिरकर 7,959.40 अंक पर चल रहा है. 

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत अधिकांश कंपनियों के शेयर नीचे रहे. दूसरी ओर पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर में 3 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई. 

इससे पहले बुधवार को शुरुआती तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी थी. दिन के कारोबार बंद होने के समय सेंसेक्स 1,709.58 अंक लुढ़ककर 28,869.51 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 498.25 अंक का गोता लगाकर 8,468.80 अंक पर बंद हुआ.  कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच आर्थिक मंदी की आशंका के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि दुनिया भर की सरकारें राहत पैकेज देंगी. इसके चलते दुनिया भर के बाजारों में मजबूती देखने को मिली थी. हालांकि बीएसई में निवेशकों ने मुनाफा वसूली की, जिसे बाद सेंसेक्स लाल निशान में आ गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, सकल आधार पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 4,044.69 करोड़ रुपये की बिकवाली की.   

इस बीच, रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 70 पैसे गिरकर 74.96 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com