विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2015

यूपी : पेन चोरी के इल्जाम में प्रिंसिपल ने की बेरहमी से पिटाई, छात्र की मौत

बाराबंकी:

यूपी के बाराबंकी में स्कूल के प्रिंसिपल की पिटाई से छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दो रुपये के पेन की चोरी के इल्ज़ाम में प्रिंसिपल ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि प्रिंसिपल की पिटाई की वजह से ही उनके बच्चे की मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

मामला है बाराबंकी जनपद के थाना बड्डूपुर इलाके के गांव रहलामऊ का है, जहां पर एक अप्रवासी भारतीय द्वारा संचालित द्वारिका प्रसाद मेमोरियल एकेडमी नाम का एक स्कूल है।

परिजनों के मुताबिक, कल जब शिवा स्कूल से घर आया था तो उसके मुंह से खून आ रहा था। पूछने पर शिवा ने बताया था कि उसे उसके प्रधानाचार्य ने मारा है। पहले तो इसे शिवा के परिजनों ने शिक्षक द्वारा दी गई एक मामूली सजा समझ कर शिवा का प्राथमिक उपचार कराकर शांत हो गए। मगर जब शिवा की हालत बिगड़ गई तो परिजन शिवा को लेकर फिर अस्पताल लेकर भागे, शिवा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी में छात्र की पिटाई, प्रिंसिपल ने की पिटाई, पिटाई से छात्र की मौत, बाराबंकी में छात्र की मौत, School Kid Dies, Student Beating By Principal, Student Dies In UP