विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

बच्चों को तंबाकू या ड्रग्स के प्रभाव से बचाने के लिए बने नेशनल ऐक्शन प्लान : सुप्रीम कोर्ट

बच्चों को तंबाकू या ड्रग्स के प्रभाव से बचाने के लिए बने नेशनल ऐक्शन प्लान : सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बच्चों को तंबाकू या ड्रग्स के प्रभाव से बचाने के लिए नेशनल ऐक्शन प्लान बनाने का केंद्र सरकार को आदेश दिया है.

कोर्ट ने कहा है कि ये प्‍लान 6 महीने में बन जाए और चार महीने में देश के सभी स्कूलों में सर्वे हो कि बच्चों में ड्रग्स को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएं. इसके बाद नेशनल डाटा बेस बनाया जाए और सभी स्कूलों में ड्रग्स की जानकारी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश बचपन बचाओ आंदोलन की याचिका पर दिया है जिसमें कहा गया है कि देश भर में करोड़ों बच्चे नशे का शिकार हैं और सरकार इसे लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है. केंद्र सरकार के ही मंत्रालय के नेशनल फ़ैमिली हेल्थ सर्वे की 2005-06 की रिपोर्ट के मुताबिक़ देश भर में 15 से 18 साल की उम्र के क़रीब 12.5 करोड़ बच्चों में 4 करोड़ बच्चे तंबाकू, शराब या किसी ड्रग्स की आदत लगी हुई है.

सर्वे के मुताबिक़ 28.6 फ़ीसदी लड़के जबकि 5 फ़ीसदी लड़कियां किसी न किसी नशे के शिकार हैं. बच्चों में नशे की पहुंच को रोकने के लिये दाख़िल जनहित याचिका पर कोर्ट ने नेशनल पॉलिसी ऑफ़ ड्रग्स डिमांड रिडक्शन पॉलिसी 6 महीने के भीतर बनाने को कहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, नशे की गिरफ्त में बच्‍चे, ऐक्‍शन प्‍लान, केंद्र सरकार, ड्रग्‍स, Supreme Court, Drug Abuse Among Children, Action Plan, Central Government, Bachpan Bachao Aandolan, बचपन बचाओ आंदोलन, Drugs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com