आज सावन का पहला सोमवार है, जिसे देशभर में अनगिनत शिवभक्तों द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है. ऐसे में सुबह से ही कांवड़िये मंदिरो में उमड़ पड़े हैं और शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. धूप, पुष्प और भजनों से मंदिर प्रांगण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गए हैं. भारी भीड़ और बढ़ती धार्मिक गतिविधियों को देखते हुए, राज्य और स्थानीय प्रशासन ने पुलिस बलों के साथ मिलकर भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए जगह-जगह व्यापक व्यवस्था की है. कांवड़ यात्रा के लिए विशेष मार्ग बनाए गए हैं, यातायात में परिवर्तन किया गया है और आपातकालीन टीमें तैयार हैं. जनता की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन निगरानी और रणनीतिक पुलिस तैनाती के माध्यम से निगरानी भी बढ़ा दी गई है. काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकाल मंदिर से लेकर मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर और गुवाहाटी के शुक्रेश्वर मंदिर तक, श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. सावन के पहले सोमवार में देशभर के मंदिरों का हाल जानने के लिए जुड़े रहें हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.
Sawan First Monday Live Updates:
उधमपुर के देविका मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
जम्मू-कश्मीर: सावन माह के पहले सोमवार को उधमपुर के देविका मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Devotees offer prayers at the Devika Temple in Udhampur on the first Monday of the 'saavan' month pic.twitter.com/CtE6b0J6h0
— ANI (@ANI) July 14, 2025
बिहार: राजधानी पटना में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
पटना में सावन माह के पहले सोमवार को शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और जलाभिषेक कर रहे हैं.
#WATCH | Patna, Bihar: A large number of devotees visit the Shiv temple on the first Monday of the 'Saavan' month. pic.twitter.com/kbjM8pe9C0
— ANI (@ANI) July 14, 2025
महाकाल में ऐसे हो रहा जलाभिषेक
उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों को श्री महाकाल महालोक के नंदी द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है. यहां से श्रद्धालु मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से महाकाल टनल के रास्ते मंदिर परिसर से होते हुए कार्तिकेय व गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन कर रहे हैं. वे निर्माल्य द्वार और नए आपातकालीन द्वार से बाहर निकल रहे हैं. जल अर्पण की व्यवस्था श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप और कार्तिकेय मंडपम में जलपात्र के माध्यम से है. शीघ्र दर्शन टिकट वाले दर्शनार्थियों को गेट नंबर 1 ही प्रवेश दिया जा रहा है.
ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर में बाबा का जलाभिषेक कर रहे शिवभक्त
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सावन माह के पहले सोमवार को अचलेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना की. यहां बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
देखें वीडियो:
#WATCH Gwalior, Madhya Pradesh: A large number of devotees offer prayers at the Achaleshwar Temple on the first Monday of 'saavan' month. pic.twitter.com/cuBTBNrEwu
— ANI (@ANI) July 14, 2025
गुवाहाटी: शुक्रेश्वर मंदिर में भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु
गुवाहाटी में सावन माह के पहले सोमवार को पूजा-अर्चना के लिए शुक्रेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. यहां देखें वीडियो.
#WATCH | Guwahati, Assam | A huge crowd of devotees visit Sukreswar Temple to offer prayers on the first Monday of 'saavan' month. pic.twitter.com/vdlBDtjGdT
— ANI (@ANI) July 14, 2025
मुंबई: बाबुलनाथ मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, देखें वीडियो
मुंबई में सावन माह के पहले सोमवार को बाबुलनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यहां देखें वीडियो.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Devotees throng Babulnath Temple to offer prayers on the first Monday of 'saavan' month. pic.twitter.com/ZoMOG7plmw
— ANI (@ANI) July 14, 2025
हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, देखें वीडियो
दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भारी संख्या में लगातार शिवभक्त पहुंच रहे हैं और शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं. देखें वीडियो.
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand | A huge crowd of devotees visit Daksheshwar Mahadev Temple to offer prayers on the first Monday of 'saavan' month. pic.twitter.com/YX5LOwadAO
— ANI (@ANI) July 14, 2025
भगवान शिव के ससुराल हरिद्वार में भी उमड़े श्रद्धालु
सावन का पहले सोमवार को हरिद्वार में भारी संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक कर रहे हैं. मान्यता है कि भगवान शिव सावन में पूरे महीने अपने ससुराल कनखल स्थित दक्षेश्वर प्रजापति में ही निवास करते है और यहीं से सृष्टि का संचालन और लोगों का कल्याण करते है, ऐसे में भगवान शंकर का जलाभिषेक किया जाए तो वे प्रसन्न होते है और वे सभी मुरादें पूरी करते है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, हरिद्वार के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने बताया कि भगवान शंकर ने दक्षेश्वर महादेव के रूप में एक माह स्वयंभू लिंग के रूप में रहने का वचन दिया था और सावन में उनके द्वारा किये गए वायदे के अनुरूप भगवान शंकर दक्षेश्वर महादेव यानी अपनी ससुराल हरिद्वार में रहते है.
उन्होंने बताया, शिव को सावन में खासकर, सोमवार के दिन जलाभिषेक करने से जल्द ही प्रसन्न हो जाते है. सोमवार को गंगा जल ,दूध, दही शहद, बूरा-धतूरा, घी,भांग आदि से अभिषेक करने का महत्व है.श्रावण नक्षत्र में ही मां गंगा भगवान शिव की जटाओं में आई थी, इसलिए भगवती गंगा के जल से महादेव के अभिषेक का विशेष महत्व है.
लाल किले के सामने प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर के बाहर शिव भक्तों का तांता
पुरानी दिल्ली में लाल किले के सामने प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर के बाहर सोमवार अहले सुबह से शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.
मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब नाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमरी है. श्रद्धालु देर रात से ही बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं. पहलेजा से जल लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं.
बाबा गरीब नाथ मंदिर में एक बार फिर से इस बार अरघा लगाया गया है, जिसके माध्यम से श्रद्धालु जलाभिषेक कर पा रहे हैं. भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है वहीं मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि आज करीब एक से डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया हैं.
इनपुट: मणि भूषण शर्मा
पवित्र सावन माह के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: पवित्र सावन माह के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं.
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh | Devotees queue up at Kashi Vishwanath Temple to offer prayers on the first Monday of the holy month of 'saavan'. pic.twitter.com/DQ1I8jy3C4
— ANI (@ANI) July 13, 2025
पवित्र सावन माह के पहले सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती की गई
पवित्र सावन माह के पहले सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती की गई.
#WATCH | Bhasma Aarti being performed at Ujjain's Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple on the first Monday of the holy month of 'saavan'. pic.twitter.com/2exWEHzPuA
— ANI (@ANI) July 13, 2025
सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के मद्देनजर काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई गई
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के मद्देनजर काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh | Security heightened at Kashi Vishwanath temple as a large number of devotees visit the temple on the first Monday of 'saavan' month. pic.twitter.com/7IHWiFCnFn
— ANI (@ANI) July 13, 2025