जम्मू-कश्मीर में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है और वहां दस साल से राज्यपाल रहे एनएन वोहरा को हटा दिया गया है. उनकी जगह अब तक बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक ने ली है. सतपाल मलिक की जगह बिहार का राज्यपाल लालजी टंडन को बनाया गया है. जम्मू कश्मीर का राज्यपाल नियुक्त होने पर NDTV इंडिया से बोले सतपाल मलिक ने कहा कि कश्मीरी नेताओं से मेरे निजी संबंध हैं. पीएम की सोच पर अमल करना है और लोगों का भरोसा जीतना है. कश्मीर की जनता पर मुझे पूरा भरोसा है.
सतपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बनाए गए
छात्र राजनीति से बाहर निकल कर सत्यपाल मलिक विधायक बने, फिर अलीगढ़ से सांसद चुने गये. बिहार के नये राज्यपाल सत्यपाल मलिक की सियासी पारी की शुरुआत मेरठ कॉलेज से हुई थी. सत्यपाल मलिक मेरठ कॉलेज के दो बार छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे थे.
बिहार के राज्यपाल नियुक्त होने के बाद सत्यपाल मलिक ने कहा कि वह जिस पद पर जा रहे हैं, उस पद का महत्व बहुत है, क्योंकि मुझसे पहले जो शख्स इस पद पर थे, वे आज राष्ट्रपति हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक का जन्म यूपी के बागपत जिले के हिसवाड़ा में सामान्य किसान परिवार में हुआ. उन्होंने पड़ोस के ढिकौली गांव से इंटर तक की पढ़ाई की. वह 21 अप्रैल, 1990 से 10 नवंबर, 1990 तक केंद्रीय पर्यटन एवं संसदीय राज्यमंत्री रह चुके हैं. इसके पहले वे 1980-84 और 1986-89 तक राज्यसभा सदस्य और 1989-90 तक लोकसभा सांसद के साथ 1974-77 तक यूपी विधानसभा के सदस्य थे. वे लोकदल और जनता दल के सदस्य रहे. बाद में भाजपा में शामिल हुए और इसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं