विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2013

आज शनि की चमक होगी देखने लायक

नई दिल्ली: सौर मंडल में 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' कहलाने वाले ग्रह शनि की चमक रविवार को देखने लायक होगी. क्योंकि यह आसमान में आज सूर्य के ठीक विपरीत होगा।

एसपीएसीई के निर्देशक सीबी देवगन ने बताया कि आज भारतीय समयानुसार, अपराह्न एक बज कर 58 मिनट पर शनि सूर्य के ठीक विपरीत होगा। कोई भी ग्रह तब विपरीत होता है, जब पृथ्वी के एक ओर सूर्य हो और दूसरी ओर वह ग्रह हो। ऐसा होने पर सूर्य की सीधी रोशनी ग्रह पर पड़ती है और वह चमकने लगता है।

खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोग अपने अपने टेलिस्कोप से यह नजारा पूर्व दिशा में सूर्यास्त के करीब एक घंटे बाद देख सकते हैं। देवगन ने बताया कि इससे पहले यही स्थिति 15 अप्रैल, 2012 को थी और अगली बार 10 मई, 2014 को शनि इसी तरह चमकेगा। इसकी चमक 0.1 मैग होगी। प्लेनेटरी सोसायटी ऑफ इंडिया के एन रघुनंदन कुमार ने बताया कि अपनी स्थिति के अनुसार, शनि वर्ष 2013 में पृथ्वी के बेहद करीब भी होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शनि ग्रह, खगोलीय घटना, पृथ्वी, Saturn, Astronomy, Earth
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com