मीडिया से बात करतीं निर्भया की मां
नई दिल्ली:
निर्भया के माता-पिता ने जुवेनाइल जस्टिस बिल के पास होने का यह कहते हुए स्वागत किया कि यह नाबालिगों को महिलाओं के खिलाफ ऐसा अपराध करने से रोकेगा, लेकिन उन्होंने इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि उनकी बेटी को इंसाफ नहीं मिला।
निर्भया की मां ने संसद के बाहर कहा, वैसे तो हम संतुष्ट हैं कि बिल पास हो गया है और इससे जघन्य अपराध की पीड़िताओं को न्याय पाने में मदद मिलेगी, लेकिन इस बात का दुख है कि हमारी बेटी ज्योति को इंसाफ नहीं मिला। सबसे अधिक क्रूर रहा नाबालिग अपराधी हमारी बार-बार की अर्जियों और मांग के बावजूद रिहा हो गया।
निर्भया के पिता ने कहा, यह अच्छी बात हुई है। हमारे प्रयास से कुछ नतीजे तो आए। इस मामले में नाबालिग अपराधी को रिहा कर प्रशासन ने गलत संदेश दिया है, लेकिन नया कानून नाबालिगों को महिलाओं के खिलाफ ऐसा अपराध करने से रोकेगा। राज्यसभा में जब इस बिल चर्चा चल रही थी, तब दर्शक दीर्घा में निर्भया के माता-पिता भी मौजूद थे। उन्होंने इस बिल को पारित कराने में सहयोग की मांग को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्यराज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भेंट की थी।
निर्भया की मां ने संसद के बाहर कहा, वैसे तो हम संतुष्ट हैं कि बिल पास हो गया है और इससे जघन्य अपराध की पीड़िताओं को न्याय पाने में मदद मिलेगी, लेकिन इस बात का दुख है कि हमारी बेटी ज्योति को इंसाफ नहीं मिला। सबसे अधिक क्रूर रहा नाबालिग अपराधी हमारी बार-बार की अर्जियों और मांग के बावजूद रिहा हो गया।
निर्भया के पिता ने कहा, यह अच्छी बात हुई है। हमारे प्रयास से कुछ नतीजे तो आए। इस मामले में नाबालिग अपराधी को रिहा कर प्रशासन ने गलत संदेश दिया है, लेकिन नया कानून नाबालिगों को महिलाओं के खिलाफ ऐसा अपराध करने से रोकेगा। राज्यसभा में जब इस बिल चर्चा चल रही थी, तब दर्शक दीर्घा में निर्भया के माता-पिता भी मौजूद थे। उन्होंने इस बिल को पारित कराने में सहयोग की मांग को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्यराज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भेंट की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं