विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2015

शारदा चिट फंड घोटाला : मिथुन चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय को लौटाए 1.19 करोड़

शारदा चिट फंड घोटाला : मिथुन चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय को लौटाए 1.19 करोड़
नई दिल्ली: शारदा चिट फंड घोटाले में नाम आने के बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने आज 1.19 करोड़ प्रवर्तन निदेशालय को लौटा दिए हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मिथुन को लेन-देन संबंधी दस्तावेज मुहैया न कराने पर समन जारी किया था। दरअसल, मिथुन पर इस समूह से करीब 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा था। वह शारदा समूह की एक मीडिया इकाई के ब्रांड एम्बैसडर थे।

जब उनसे इस घोटाले के मामले में सवाल किए गए तो मिथुन ने जांचकर्ताओं को कहा कि उनके संबंध इस समूह से पूरी तरह प्रोफेशनल थे और उनका इरादा किसी से धोखधड़ी का नहीं था।

क्या है यह घोटाला
शारदा ग्रुप की चार कंपनियों का इस्तेमाल तीन स्कीमों के जरिए पैसा इधर-उधर करने में किया गया। ये तीन स्कीम थीं, फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट और मंथली इनकम डिपॉजिट। इन स्किमों के जरिये हजारों निवेशकों का पैसा हड़पा गया। तृणमूल के कई नेताओं और सांसदों का नाम इससे जुड़ा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिथुन चक्रवर्ती, शारदा चिटफिंड घोटाला, चिटफंड घोटाला, Mithun Chakraborty, Enforcement Directorate, Saradha Scam