Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने मुंबई पहुंच गए हैं। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि मोदी के साथ सारे मतभेद सुलझा लिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल गुजरात के नेताओं की धमकी के बाद जोशी ने इस्तीफा दिया। इन नेताओं ने धमकी दी थी कि अगर जोशी इस्तीफा नहीं देंगे तो वे सभी मुंबई की बैठक में शामिल नहीं होंगे। आखिरकार संजय जोशी का इस्तीफा हुआ और मोदी बैठक में आने को तैयार हुए।
इससे पूर्व बैठक से ठीक पहले पार्टी नेता संजय जोशी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने से पहले संजय जोशी ने साफ किया कि वह नहीं चाहते की उनकी वजह से पार्टी में किसी तरह की दरार पैदा हो।
जोशी के इस्तीफे को मोदी के साथ शांति बनाए रखने की पार्टी अध्यक्ष की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले बीजेपी सूत्रों ने बताया कि जोशी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य हैं। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को भेजे एक पत्र में कहा है कि पार्टी के व्यापक हित में वह अपना पद छोड़ रहे हैं।
अब कहा जा रहा है कि कर्नाटक के दिग्गज नेता येदियुरप्पा भी मुंबई में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को पहुंच रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sanjay Joshi, BJP Meeting, Rift Within BJP, Narendra Modi, BJP National Executive, संजय जोशी, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी, बीजेपी की बैठक, नरेंद्र मोदी, बीजेपी में फूट