उत्तर प्रदेश के हिंसा प्रभावित संभल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर रोक दिया. लगभग 2 घंटे तक चली रस्साकशी के बाद कांग्रेस नेताओं को वापस दिल्ली जाना पड़ा. यहां से दोनों ही नेता सीधे संसद जाएंगे. इस बीच कांग्रेस नेताओं को रोके जाने के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना लोगों को करना पड़ा. पुलिस के द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने जमकर हमला बोला.
कांग्रेस सांसद राहुल गांंधी ने कहा कि "राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनका संवैधानिक अधिकार है उन्हें इस तरह से रोका नहीं जा सकता. उनका संवैधानिक अधिकार है उन्हें अनुमति दी जानी चाहिए कि वो पीड़ितों से मिलने जाए. उन्होंने ये भी कहा कि वह यूपी पुलिस के साथ अकेले चले जाएंगे लेकिन यह भी करने के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है..."
#WATCH | At the Ghazipur border, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says "Whatever happened in Sambhal is wrong. Rahul Gandhi is the leader of the opposition, he has constitutional rights and he cannot be stopped like this. He has the constitutional right to be allowed to go and… pic.twitter.com/abgStXCwCi
— ANI (@ANI) December 4, 2024
मुझे रोका जाना संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी
गाजीपुर सीमा पर पुलिस द्वारा रोके जाने के पर राहुल ने संवाददाताओं से कहा, ''हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर पुलिस मना कर रही है. लोकसभा में नेता विपक्ष के नाते मेरा अधिकार बनता है कि मैं वहां जा सकता हूं. मगर तब भी वह मुझे रोक रहे हैं. यह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के मेरे अधिकार के खिलाफ है.''उन्होंने कहा, ''मैंने कहा है कि मैं अकेला जाने को तैयार हूं... पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं मगर उन्होंने वह भी बात नहीं मानी और अब कह रहे हैं कि कुछ दिन बाद वह हमें जाने देंगे.''
राहुल ने संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा, ''यह (संभल जाने से रोका जाना) लोकतंत्र के खिलाफ है. हम संभल जाकर देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ. हम लोगों से मिलना चाहते हैं लेकिन मेरा जो संवैधानिक अधिकार है, मुझे उससे वंचित किया जा रहा है. यह संविधान को खत्म करने वाला हिंदुस्तान है. अंबेडकर जी के संविधान को खत्म करने वाला हिंदुस्तान है. मगर हम लड़ते रहेंगे.''
पुलिस ने क्या कहा?
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी, प्रियंका और अन्य वरिष्ठ नेता गाजीपुर सीमा पर पहुंचे. उनके काफिले को अवरोधक लगाकर रोक दिया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने 'पीटीआई—भाषा' को बताया कि संभल में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (निषेधाज्ञा) संभल में 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. इसके साथ ही, संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक शनिवार को खत्म हो रही थी जिसे जिलाधिकारी ने बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं