बॉलीवुड स्टार सलमान खान(Salman Khan) को बंदूक का लाइसेंस मिल गया है. अभिनेता के पिता सलीम खान (Salim Khan) को धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद सलमान ने खुद की सुरक्षा के लिए बंदूक के लाइसेंस (Gun licenses) की अर्जी दी थी. अभिनेता सलमान खान लाइसेंस के लिए आवेदन के बाद वेरीफिकेशन के लिए 22 जुलाई को मुंबई के पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे थे. खबर यह भी है कि सलमान खान को धमकी मिलने के बाद उन्होंने नई बुलेटप्रूफ ग्लास और आर्मर वाली गाड़ी खरीदी थी, जो कि सलमान खान के घर के अहाते में देखी गई थी. यहीं नहीं सलमान खान ने अपनी हालिया लैंड क्रूजर को बुलेटप्रूफ फीचर के साथ अपग्रेड किया है. अब सलमान खान को बंदूक का लाइसेंसे भी मिल गया है.
Salman Khan issued gun license for self-protection after receiving threat
— ANI Digital (@ani_digital) August 1, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/iVuoWvm4R7#SalmanKhan #SidhuMooseWala #LawrenceBishnoi pic.twitter.com/9cvggxdCJU
सलमान के पिता सलीम खान को मिला था धमकी भरा खत
बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक धमकी भरा खत मिला था. इस खत में सलमान खान का हाल सद्धू मूसेवाला की तरह करने की धमकी दी गई थी. इस मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का नाम सामने आ रहा है, जिसके बाद मुमबई पुलिस ने विश्नोई से पूछताछ की थी. धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ी दी थी.
ये भी पढ़ें:
- जमीन घोटाले मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को ED ने किया गिरफ्तार: रिपोर्ट
- लोकसभा में महंगाई पर कल होगी चर्चा, संजय राउत को लेकर फिर हो सकता है हंगामा
- ओसामा बिन लादेन के परिवार ने प्रिंस चार्ल्स के चैरिटी फाउंडेशन को 1 मिलियन पाउंड का दान दिया: रिपोर्ट
मुंबई के पात्रा चॉल के पुनर्विकास के नाम पर फर्जीवाड़े की जांच कर रही है ईडी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं