
उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है गंगानगर जिला, जहां बसा है सादूलशहर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 216780 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश चंद्र को 73165 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार गुरवीर सिंह बरार को 63498 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 9667 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में सादूलशहर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गुरजंत सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 47184 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश चंद्र को 42376 वोट मिल पाए थे, और वह 4808 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में सादूलशहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संतोष चंद्र सारण को कुल 49174 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी गुरजंत सिंह दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 46299 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 2875 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं