मुजफ्फरनगर:
एक खास समुदाय को निर्देशित अपनी कथित टिप्पणियों को लेकर मुजफ्फरनगर में सोमवार को एक साधु को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान आचार्य जसबीर सिंह के रूप में की गई है। समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आचार्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किए जाने के बाद से वह पिछले हफ्ते से फरार था।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि सिंह को अमेश मलिक नाम के एक व्यक्ति के घर से गिरफ्तार किया गया और यहां अदालत में पेश किया गया। यह दावा किया गया है कि मलिक बीजेपी का स्थानीय नेता है।
गौरतलब है कि 25 दिसंबर को पड़ोसी शामली जिले के कंधाला कस्बे में समुदाय के सदस्यों ने प्रदर्शन कर सिंह की कथित टिप्पणियों को लेकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी।
उसने यह कथित टिप्पणी एक महापंचायत में की थी जो गांव से एक लड़की के दूसरे समुदाय के लड़के के साथ भागने के बाद बुलाई गई थी। पुलिस ने सिंह और उसके भतीजे के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। उसका भतीजा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान आचार्य जसबीर सिंह के रूप में की गई है। समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आचार्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किए जाने के बाद से वह पिछले हफ्ते से फरार था।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि सिंह को अमेश मलिक नाम के एक व्यक्ति के घर से गिरफ्तार किया गया और यहां अदालत में पेश किया गया। यह दावा किया गया है कि मलिक बीजेपी का स्थानीय नेता है।
गौरतलब है कि 25 दिसंबर को पड़ोसी शामली जिले के कंधाला कस्बे में समुदाय के सदस्यों ने प्रदर्शन कर सिंह की कथित टिप्पणियों को लेकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी।
उसने यह कथित टिप्पणी एक महापंचायत में की थी जो गांव से एक लड़की के दूसरे समुदाय के लड़के के साथ भागने के बाद बुलाई गई थी। पुलिस ने सिंह और उसके भतीजे के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। उसका भतीजा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं