विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2023

एस जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम 2.0, ई-पासपोर्ट को लेकर की बड़ी घोषणा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपने संदेश में कहा, "हम जल्द ही नए और अपग्रेडेड ई-पासपोर्ट सहित पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PSP) वर्जन 2.0 शुरू करेंगे."

एस जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम 2.0, ई-पासपोर्ट को लेकर की बड़ी घोषणा
जयशंकर ने कहा, भारत जल्द ही नए और अपग्रेडेड ई-पासपोर्ट सहित पासपोर्ट सेवा वर्जन 2.0 शुरू करेगा.
नई दिल्ली:

भारत जल्द ही पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (PSP-Version 2.0) का दूसरा चरण शुरू करेगा. इसमें नए और अपग्रेडेड ई-पासपोर्ट शामिल हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर यह घोषणा की. जयशंकर ने भारत और विदेश में पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों से लोगों को "समय पर, विश्वसनीय, सुलभ, पारदर्शी और कुशल तरीके से" पासपोर्ट और संबंधित सेवाएं प्रदान करने का आह्वान किया.

एस जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपने संदेश में कहा, "हम जल्द ही नए और अपग्रेडेड ई-पासपोर्ट सहित पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (पीएसपी) वर्जन 2.0 शुरू करेंगे."

उन्होंने कहा, "नागरिकों के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' (आसान जीवन) बढ़ाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप यह पहल ''EASE' के एक नए प्रतिमान की शुरुआत करेंगी. E: डिजिटल इको-सिस्टम का उपयोग करके नागरिकों के लिए अपग्रेडेड पासपोर्ट सेवाएं. A: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित सेवा. S: चिप-सक्षम ई-पासपोर्ट का उपयोग करके आसान विदेशी यात्रा. E: बढ़ी हुई डेटा सुरक्षा.

जयशंकर ने अपने संदेश में कहा, "मैं भारत और विदेश में अपने सभी पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों से नागरिकों को समय पर, विश्वसनीय, सुलभ, पारदर्शी और कुशल तरीके से पासपोर्ट और संबंधित सेवाएं प्रदान करने का आह्वान करना चाहता हूं." 

जयशंकर के मैसेज को ट्विटर पर साझा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, "विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का एक संदेश है. हम आज पासपोर्ट सेवा दिवस मना रहे हैं. विदेश मंत्रालय की टीम नागरिकों को विश्वसनीय, सुलभ, पारदर्शी और कुशल तरीके से समय पर पासपोर्ट और संबंधित सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है."

जयशंकर ने कहा कि पासपोर्ट सेवा दिवस 2023 के अवसर पर भारत और विदेश में सभी पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों और केंद्रीय पासपोर्ट संगठन के उनके सहयोगियों को सम्मानित करना खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि यह दिन इसका जायजा लेने का एक अवसर है कि क्या हासिल किया गया है. इस मौके पर पासपोर्ट सेवाओं की आपूर्ति में उच्चतम मानकों को प्राप्त करने के प्रयास के भारत के संकल्प की पुष्टि करना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com