
- सुप्रीम कोर्ट ने रूसी महिला द्वारा बच्चे को लेकर देश छोड़ने की कोशिश पर कड़ी नाराजगी जताई और अवमानना बताया.
- बच्चे की कस्टडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बच्चे की देखरेख अभी मां या पिता को नहीं सौंपी गई थी.
- दिल्ली पुलिस की लापरवाही के कारण महिला अपने बच्चे के साथ देश से भागने में सफल रही, कोर्ट ने फटकार लगाई.
रूसी महिला द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर देश छोड़ने की आशंका पर शीर्ष अदालत ने कड़ी नाराजगी जताई है. यह मामला महिला और उसके भारतीय पति के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर चल रहे वैवाहिक विवाद से जुड़ा है, जो फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बच्चे की कस्टडी अभी मां या पिता किसी को नहीं दी गई थी और ऐसे में महिला द्वारा बच्चे को लेकर गायब हो जाना अदालत की कस्टडी से बच्चे को 'छीनने' जैसा है.
'ये कस्टडी सुप्रीम कोर्ट के पास थी...'
सुप्रीम कोर्ट ने दी चेतावनी कि इससे पहले वो कठोर आदेश जारी करें. महिला और बच्चे को वापस लाने की कोशिश हो. शीर्ष अदालत ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार है. पीठ ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह तुरंत मास्को स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करे और विक्टोरिया बसु से संपर्क स्थापित करने के तरीके खोजे. केंद्र को यह याद रखना चाहिए कि यह केवल पति-पत्नी के बीच कस्टडी का मामला नहीं है. ये कस्टडी सुप्रीम कोर्ट के पास थी. इस अदालत के आदेशों का घोर उल्लंघन है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विक्टोरिया बसु द्वारा यह अदालत की अवमानना है. सुप्रीम कोर्ट ने नोट किया कि बच्चे का पासपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के पास था और इसलिए विक्टोरिया बसु द्वारा जालसाजी भी की गई थी.
'पुलिस ने कुछ नहीं किया...'
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि पुलिस ने 7 जुलाई से 14 जुलाई के बीच कुछ नहीं किया. ये पूरी तरह से लापरवाही है. दिल्ली पुलिस की घोर लापरवाही के कारण विक्टोरिया बसु बच्चे के साथ भाग गईं. ऐसा लगता है कि उनकी यात्रा के बारे में नेपाल और UAE से एकत्रित जानकारी अब किसी काम की नहीं है. कोई भी एयरलाइन अपराध के मामले में प्राइवेसी की दुहाई नहीं दे सकती.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और रूसी दूतावास के अधिकारी को फटकार लगाई कि कैसे रूसी महिला भारतीय सैकत बसु से अलग होकर अपने चार साल के बच्चे के साथ देश से भागने में कामयाब रही. सुप्रीम कोर्ट ने आज एक भारतीय पिता और रूसी मां के बीच वैवाहिक विवाद के कारण बच्चे की कस्टडी से संबंधित मामले की सुनवाई की. उनके पति सैकत बसु ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली पुलिस को बिना किसी देरी के महिला और बच्चे की तलाश करने को कहा था.
'तो उन्हें पासपोर्ट कैसे मिले...?'
पिछली सुनवाई में दिल्ली पुलिस ने बताया था कि ऐसा लग रहा है कि वह बिहार-नेपाल-रूस के रास्ते देश से भाग गई थीं. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी और सरकार से राजनयिक माध्यमों से सक्रिय होने को कहा था. इसने दूतावास पर भी सवाल उठाए कि जब उनके असली पासपोर्ट अदालत में जमा कर दिए गए थे, तो उन्हें पासपोर्ट कैसे मिले. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि भारत में बच्चों की कस्टडी के विवाद में शामिल रूसी महिला विक्टोरिया बसु सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए रूस भाग गई. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि गृह मंत्रालय/विदेश मंत्रालय ने एयरलाइन की यात्री सूची क्यों नहीं देखी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं