विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2022

रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, एक डॉलर की कीमत 80 रुपये के करीब

कारोबार के दौरान रुपया 79.71 के उच्चतम स्तर तक गया और 79.92 रुपये के निचले स्तर तक आया. अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 79.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, एक डॉलर की कीमत 80 रुपये के करीब
मुंबई:

भारतीय रुपया टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. एक डॉलर की कीमत 80 रुपये के करीब पहुंच गई है. ब्लूमबर्ग और रॉयटर्स ने बताया कि आंशिक रूप से गुरुवार को रुपया 79.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि पीटीआई के अनुसार एक डॉलर की कीमत 79.99 रुपये रहा.

पीटीआई की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि रुपया 80 प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर के इतने करीब पहुंच गया है, क्योंकि यह विदेशी बाजारों में बड़े पैमाने पर और मजबूत ग्रीनबैक पर 18 पैसे की गिरावट के साथ 79.99 पर बंद हुआ.

बाजार सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूत रुख के साथ 79.72 प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार के दौरान रुपया 79.71 के उच्चतम स्तर तक गया और 79.92 रुपये के निचले स्तर तक आया. अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 79.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के सामने डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 प्रतिशत बढ़कर 108.36 हो गया. घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 98 अंक लुढ़ककर 53,416.15 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमतें 2.20 प्रतिशत घटकर 97.38 डॉलर प्रति बैरल रह गईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com