विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2016

रजनीकांत की सेहत को लेकर अफवाहों से चिंतित हुए फैन्स, 'रजनी सर' के ऑफिस ने किया आश्वस्त

रजनीकांत की सेहत को लेकर अफवाहों से चिंतित हुए फैन्स, 'रजनी सर' के ऑफिस ने किया आश्वस्त
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (फाइल फोटो)
चेन्नई: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों से गुरुवार को उनके प्रशंसक सदमे में आ गये लेकिन अभिनेता के दफ्तर ने भरोसा दिलाया कि वह स्वस्थ हैं। रजनीकांत फिलहाल अमेरिका में हैं।

रजनीकांत के एक सहयोगी ने कहा, 'वह अमेरिका में आराम कर रहे हैं। वह खुश हैं और अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। अफवाहों पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने कहा कि अमेरिका में फिलहाल रात है, लेकिन रजनीकांत बाद में अपने प्रशंसकों तक ट्विटर से अपनी बात पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी ऑनलाइन पोर्टल पर उनके बारे में गलत खबर चला दी गई है।

रजनीकांत की सेहत को लेकर अफवाहों से उनके प्रशंसक चिंतित हो गये। सोशल मीडिया पर अपने चहेते कलाकार का हालचाल पूछने वाले संदेशों की बाढ़ लग गयी। हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित 65 वर्षीय रजनीकांत ने जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘कबाली’ की शूटिंग पूरी की है। वह जानेमाने निर्देशक शंकर की ‘2.0’ की शूटिंग भी जल्द शुरू कर सकते हैं जो दोनों की पहले साथ में आ चुकी हिट फिल्म ‘एथिरन’ का सीक्वल है। हिंदी में यह ‘रोबोट’ नाम से आई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, अफवाह, तमिल सुपरस्टार, स्वास्थ्य, Rumours, Rajinikanth, Tamil Superstar, Health
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com