विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2012

सोनिया के आंसू शायद ही मुसलमानों को पिघला पाएं : संघ

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान की गई कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि जिहादी आतंकवादियों के लिए सोनिया गांधी के आंसू अब मुसलमानों को पिघला नहीं पाएंगे।

संघ ने बटला हाउस मुठभेड़ की तस्वीरें देख कर सोनिया गांधी के आंसू आ जाने संबंधी कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के कथित बयान पर टिप्पणी करते हुए यह बात कही। खुर्शीद के इस दावे पर संघ के मुखपत्र पांचजन्य के संपादकीय में टिप्पणी करते हुए कहा गया है, ‘‘कानून मंत्री ने आजमगढ़ की एक सभा में सोनिया गांधी के आंसुओं का सहारा लेते हुए कहा है कि बटला हाउस कांड की तस्वीरें देखकर सोनिया रो पड़ी थीं। यानी मुठभेड़ में मारे गए मुस्लिम युवकों के लिए सोनिया गांधी की संवेदनाएं फूट पड़ीं।’’

संपादकीय में कहा गया है, ‘‘कांग्रेस प्रकारांतर से चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं से सोनिया गांधी के आंसुओं की कीमत वोट के रूप में वसूलना चाहती है।’’ इसमें दावा किया गया है, कांग्रेस जानती है कि उत्तर प्रदेश में उसका मजहबी आरक्षण का पत्ता पिट गया है और अनेक मुसलमान ही इस कोशिश को विभाजनकारी मान रहे हैं। ऐसे में पार्टी नेता बेचैन हैं कि मुसलमानों को बरगलाने के लिए और क्या तरीके अपनाए जाएं।’’

संघ ने कहा है, ‘‘कांग्रेस के लिए बटला हाउस कांड सिर्फ मुस्लिम वोट कबाड़ने का औज़ार भर है, जिसे वे जब चाहे निकालकर भांजना शुरू कर देते हैं। लेकिन मुस्लिम इतने नादान नहीं हैं कि वे इनकी चालबाजि़यों को नहीं समझें। ये आंसू शायद ही उन्हें पिघला पाएं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बटला हाउस एनकाउंटर, सोनिया गांधी, सोनिया के आंसू, आरएसएस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, RSS, Sonia Gandhi, Batla House Encounter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com