कोई नेता अकेले देश के समक्ष मौजूद सभी चुनौतियों से नहीं निपट सकता : RSS प्रमुख मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि देश को तब आजादी मिली जब आम जनता सड़कों पर उतरी.

कोई नेता अकेले देश के समक्ष मौजूद सभी चुनौतियों से नहीं निपट सकता : RSS प्रमुख मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत.

नागपुर:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि एक नेता अकेले देश के सामने मौजूद सभी चुनौतियों से नहीं निपट सकता है और कोई एक संगठन या पार्टी देश में बदलाव नहीं ला सकती. उन्होंने कहा कि यह विचार संघ की विचारधारा का आधार है. भागवत ने कहा कि देश को तब आजादी मिली जब आम जनता सड़कों पर उतरी.

मराठी साहित्य संगठन विदर्भ साहित्य संघ के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने यह बात कही.

आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘एक चीज जो संघ की विचारधारा का आधार है, वह यह है कि कोई एक नेता इस देश के समक्ष मौजूद सभी चुनौतियों का सामना नहीं कर सकता है. वह ऐसा नहीं कर सकता. चाहे वह कितना भी बड़ा नेता हो.'

MP :  मोहन भागवत को तिरंगा सौंपने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका

उन्होंने कहा, ‘एक संगठन, एक पार्टी, एक नेता बदलाव नहीं ला सकता. वे इसे लाने में मदद कर सकते हैं. बदलाव तब आता है जब आम लोग उसके लिए खड़े होते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भागवत ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सन 1857 में शुरू हुआ लेकिन यह तभी सफल हुआ जब बड़े पैमाने में जागरूकता आई और ‘आम लोग सड़कों पर उतरें.'
 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)