राजाराजेश्वरी नगर चुनाव परिणाम : कांग्रेस के खाते में एक और सीट बढ़ी
बेंगलुरु:
कांग्रेस के एन मुनिरत्न बेंगलुरु में राजाराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट से 25,400 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. पूरे प्रदेश में 12 मई को विधानसभा चुनाव हुए थे लेकिन मतदाता पहचान पत्र विवाद और अन्य अनियमितताओं के चलते इस सीट पर चुनाव टाल दिया गया था. इस सीट पर 28 मई को चुनाव हुई. 12 मई को चुनाव से पहले राजाराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र के एक अपार्टमेंट से करीब 10,000 मतदाता पहचान पत्र जब्त होने से बड़ा विवाद पैदा हो गया था.
वीडियो : आरएलडी की तबस्सुम हसन का बयान
इसी बीच कुमारस्वामी ने बयान दे दिया है कि वह जनता की नहीं कांग्रेस की कृपा से मुख्यमंत्री बने हैं. उनके इस बयान की काफी आलोचना भी हो रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
LIVE: विपक्ष की एकता के आगे नहीं टिक सकी BJP, यूपी का कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा चुनाव हारी
गौरतलब है कि कांग्रेस ने 78 सीटें जीती थी और उसने जेडीएस के 38 सीटों के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना ली. राज्य में एचडी कुमारस्वामी अब मुख्यमंत्री हैं. हालांकि अभी तक कैबिनेट का गठन नहीं हो पाया है. इससे लग रहा है कि कांग्रेस और जेडीएस के बीच कोई साफ समझौता नहीं हो पा रहा है.वीडियो : आरएलडी की तबस्सुम हसन का बयान
इसी बीच कुमारस्वामी ने बयान दे दिया है कि वह जनता की नहीं कांग्रेस की कृपा से मुख्यमंत्री बने हैं. उनके इस बयान की काफी आलोचना भी हो रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं