विज्ञापन

रोहिणी धमाका मामला : सीआरपीएफ स्कूल में हुआ बड़ा छेद, FIR में हुए कई खुलासे

धमाके की वजह से सीआरपीएफ स्कूल के दूसरी तरफ की दुकानों के शीशे के ग्लास टूट गए और साइनबोर्ड भी डैमेज हो गए. साथ ही कार के शीशे भी टूट गए. पुलिस ने पीसीआर को कॉल करने वाले शख्स से भी इस मामले में पूछताछ की.

रोहिणी धमाका मामला : सीआरपीएफ स्कूल में हुआ बड़ा छेद, FIR में हुए कई खुलासे

दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में रविवार सुबह हुए ब्लास्ट मामले में दर्ज की गई पुलिस की एफआईआर में खुलासा हुआ है कि धमाके की साइट से काफी मात्रा में सफेद पाउडर बिखरा हुआ मिला. जानकारी के मुताबिक यह धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ था और इस वजह से स्कूल की दीवार में एक बड़ा छेद भी हो गया है. 

धमाके की वजह से सीआरपीएफ स्कूल के दूसरी तरफ की दुकानों के शीशे के ग्लास टूट गए और साइनबोर्ड भी डैमेज हो गए. साथ ही कार के शीशे भी टूट गए. पुलिस ने पीसीआर को कॉल करने वाले शख्स से भी इस मामले में पूछताछ की. कॉलर ने बताया कि वो घर में सो रहा था जब जोरदार धमके की आवाज उसने सुनी और पुलिस PCR को कॉल किया था. क्राइम सीन का मुआयना करने के बाद एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. 

हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि किस तरह के एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल करके यह धमाका किया गया. धमाका रविवार सुबह लगभग 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ था लेकिन इस धमाके का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है. 

बता दें कि क्राइम सीन पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत एफएसएल रोहिणी, बीडीटी, एनडीआरएफ, एनएसजी और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची थी. 

दिल्ली ब्लास्ट मामले में अपडेट

यहां आपको बता दें कि एक ताजे अपडेट में सामने आया है कि एक सीसीटीवी फुटेज में व्हाइट टी-शर्ट में एक शख्स नजर आया है, जो ब्लास्ट होने से एक रात पहले ब्लास्ट वाली जगह पर दिखाई दिया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक्सप्लोसिव को एक पॉलीबैग में लपेट कर आधा फीट गहरा गड्ढा कर के रखा गया था और उसको कूड़े से ढक दिया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज...; पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गृह मंत्री अमित शाह
रोहिणी धमाका मामला : सीआरपीएफ स्कूल में हुआ बड़ा छेद, FIR में हुए कई खुलासे
उद्धव ठाकरे कांग्रेस से सीट क्यों मांग रहे हैं? NCP से क्यों नहीं, पढ़ें कांग्रेस बैठक की इनसाइड स्टोरी
Next Article
उद्धव ठाकरे कांग्रेस से सीट क्यों मांग रहे हैं? NCP से क्यों नहीं, पढ़ें कांग्रेस बैठक की इनसाइड स्टोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com