विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2014

धोवन ने नौसेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली

धोवन ने नौसेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली
नई दिल्ली:

दुर्घटनाओं के मद्देनजर नौसेना प्रमुख के पद से डीके जोशी के अचानक इस्तीफा देने के बाद करीब दो माह से रिक्त पड़े चीफ ऑफ नेवल स्टाफ के पद की जिम्मेदारी एडमिरल रॉबिन के धोवन ने संभाल ली है।

नौवहन और दिशा विशेषज्ञ धोवन नौसेना के उप प्रमुख थे और उन्हें एडमिरल जोशी के इस्तीफे के बाद कार्यकारी नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया था।

नौसेना प्रमुख के पद पर एडमिरल धोवन का कार्यकाल 25 माह का होगा और वह मई, 2016 में अवकाश ग्रहण करेंगे। 59-वर्षीय धोवन ने उस समय जिम्मेदारी संभाली है, जब नौसेना युद्धपोतों की दुर्घटनाओं और अन्य दुर्घटनाओं से जूझ रहा है।

धोवन ने किसी संचालनगत कमान (ऑपरेशनल कमांड) का नेतृत्व नहीं किया, लेकिन उन्होंने अपने करियर के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली तथा स्टाफ नियुक्तियों का जिम्मा संभाला। उनकी कमान नियुक्तियों में मिसाइल युक्त लड़ाकू पोत आईएनएस खुखरी, निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस रंजीत और आईएनएस दिल्ली तथा फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट (एफओसीईएफ) शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नौसेना, रॉबिन धोवन, नौसेना प्रमुख, Indian Navy, Navy Chief, RK Dhowan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com