बिहार विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम महागठबंधन में शामिल होना चाहती थी. इसके लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद की चिट्ठी भी लिखी थी. लेकिन अब राजद और कांग्रेस ने एआईएमआईएम को जवाब दे दिया है. राजद ने सलाह दी है कि बीजेपी को हराने के लिए एआईएमआईएम को बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. वहीं कांग्रेस का कहना है कि ओवैसी की पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने का फैसला सामूहिक तौर पर लिया जाएगा.
एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा था पत्र
एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने पिछले काफी समय से महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पहले कांग्रेस और राजद नेताओं से बात की थी. लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर ईमान ने दो जुलाई को एक पत्र राजद प्रमुख लालू प्रसाद को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने सेक्युलर वोटों को बिखरने से बचाने के लिए महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी.

इस बीच राजद के राज्य सभा सदस्य मनोज झा ने कहा है कि अगर असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी को हराना चाहते हैं तो वो बिहार चुनाव ना लड़ें. उन्होंने कहा कि कभी-कभी चुनाव ना लड़ना भी मदद करना होता है. अगर वो बीजेपी को हराना चाहते हैं तो चुनाव ना लड़ें. ये बात ओवैसी जानते हैं और उनके सलाहकार भी जानते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपकी मंशा है कि बीजेपी को शिकस्त दी जाए और नफरत की राजनीति को हराया जाए तो बिहार का चुनाव ना लड़ने का फैसला भी वैसा ही फैसला होगा.
VIDEO | "There are moments in history when it becomes essential to strengthen the thread that has long resisted divisive forces. In Bihar, under Tejashwi ji's leadership, the Mahagathbandhan has firmly stood against the politics of hatred. It would be wiser to stay away from… pic.twitter.com/kDEnnPLuo2
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2025
एआईएमआईएम के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने क्या कहा है
वहीं बिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने इस विषय पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने का फैसला गठबंधन के सभी दलों की बैठक में होगा. उन्होंने कहा कि कोई दल अकेले इस विषय पर फैसला नहीं ले सकता है.
#WATCH | On AIMIM Bihar president writing to RJD chief to include AIMIM in Mahagathbandhan, Congress MP Tariq Anwar says, "I think INDIA alliance is not thinking anything like this - whether Owaisi ji has to be included or not. This is not being deliberated on. I think, whatever… pic.twitter.com/7ZfZdY7Z7U
— ANI (@ANI) July 4, 2025
असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने 2020 के विधानसभा चुनाव में बसपा, उपेंद्र कुशवाहा की तत्कालीन पार्टी, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के साथ ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट बनाया था.एआईएमआईएम ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उसने सीमांचल के तीन जिलों से पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाद में ईमान को छोड़कर बाकी के चार विधायक राजद में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें; महिलाएं पार कराएंगी नैया! बिहार में चुनाव से पहले घोषणाओं की भरमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं