"पटना में रह रहा तो CBI दिल्‍ली में..." : लैंड फॉर जॉब मामले में जारी समन को तेजस्‍वी ने HC में दी चुनौती

बिहार के डिप्‍टी सीएम ने अर्जी दाखिल कर कहा है कि नवनियुक्त डिप्टी सीएम के तौर पर विधानसभा सत्र में शामिल होना उनका दायित्व है.

नई दिल्ली:

लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) की ओर से जारी समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. दिल्ली HC में दाखिल अर्जी में तेजस्वी ने उनके खिलाफ सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की है. याचिका में तेजस्‍वी ने कहा है कि जब वह पटना में रह रहे हैं तो उन्हें सीबीआई, दिल्ली में समन जारी कर रही है. अर्जी में उन्‍होंने कहा है कि सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस केवल स्थानीय अधिकार क्षेत्र में ही जारी किया जा सकता है. सीबीआई उन्हें दिल्ली में पेश होने के लिए नोटिस जारी कर कानून का घोर उल्लंघन कर रही है.

तेजस्‍वी की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि उन्होंने सीबीआई से वर्तमान बिहार विधानसभा सत्र के खत्म होने तक का समय मांगा है. तीन बार वह सीबीआई से यह अनुरोध कर चुके हैं. बिहार के डिप्‍टी सीएम ने अर्जी दाखिल कर कहा है कि नवनियुक्त डिप्टी सीएम के तौर पर सत्र में शामिल होना उनका दायित्व है.

गौरतलब है कि इससे पहले  तेजस्वी यादव ने सोमवार को आरोप लगाया था कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले सप्ताह उनके दिल्ली स्थित आवास पर “आधे घंटे में” छापेमारी खत्म कर दी थी, लेकिन वे “ऊपर से आदेश मिलने” की प्रतीक्षा करते हुए घर में ही रुके रहे. यादव ने राज्य की विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अपराध से अर्जित 600 करोड़ रुपये के बारे में पता चलने के ईडी के दावे को भी खारिज कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी विवाहित बहनों और उनके ससुराल वालों के “इस्तेमाल किए हुए” आभूषणों की तस्वीरें लेकर उन्हें “बरामदगी” के तौर पर दिखाया गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें-