विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

घाटी में आतंकियों की घुसपैठ में तीन गुना हुआ इज़ाफ़ा : गृह मंत्रालय

घाटी में आतंकियों की घुसपैठ में तीन गुना हुआ इज़ाफ़ा : गृह मंत्रालय
फाइल फोटो
नई दिल्ली: पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकी भेज रहा है और घाटी में आतंकियों की घुसपैठ में तीन गुना इज़ाफ़ा हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्रालय का ये कहना है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने राज्यसभा को बताया कि इस साल यानी 2016 के पहले नौ महीनों में 105 आतंकी सीमा पार कर चुके है. पिछले साल इनकी संख्या सिर्फ 33 थी.

यही नहीं पाकिस्तान की तरफ़ से आतंकी गतिविधियों में बहुत इज़ाफ़ा हुआ है. सितंबर तक पाकिस्तान की तरफ़ से 201 बार कोशिश हुई आतंकियों को भारत धकेलने की जिसमें 24 आतंकी मारे गए और 72 वापस यानी पाकिस्तान लौट गए. दो आतंकियों ने सरेंडर भी किया.

इससे पहले 2015 में सिर्फ़ 33 आतंकी घुसने में कामयाब हुए थे. जबकि पाकिस्तान ने 121 बार आतंकियों को भारत में धकेलने की कोशिश की थी. इस कोशिश में 46 आतंकी मारे गए थे. गृह मंत्रालय के मुताबिक़ पाकिस्तान लगातार घाटी में हिंसा और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा भी दे रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकियों की घुसपैठ, पाकिस्‍तान, भारत, हंसराज अहीर, Terrorist Infiltration, Pakistan, India, Hansraj Ahir, जम्‍मू-कश्‍मीर, Jammu-Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com