
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत (Sushant Singh Rajput Death Case) मामले में सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने और अपने परिवार की जिंदगी को खतरे का अंदेशा जताया है. रिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि किस तरह से उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए जाते और आते समय लोगों द्वारा घेर लिया जाता है.
वीडियो में एक शख्स कार से उतरता दिख रहा है जिसे तुरंत मीडिया वाले घेर लेते हैं. वीडियो में कोई महिला पीछे से 'नॉनसेंस' कहती सुनाई दे रही है. वहीं वीडियो में मीडिया के बीच घिरा शख्स किसी तरह उनकी भीड़ से निकलता हुई बिल्डिंग की तरफ निकल जाता है.
सुशांत राजपूत केस : फोन चैट्स के आधार पर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ड्रग्स मामले में होगी जांच
रिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि ये शख्स जो वीडियो में दिख रहे हैं वो उनके पिता है. जो एक सेना के पूर्व अधिकारी हैं. रिया ने बताया कि कैसे उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है और मुम्बई पुलिस और बाकी एजेंसी कोई सुरक्षा नही दे रही है.
रिया ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'यह मेरे बिल्डिंग कंपाउंड के अंदर है. इस वीडियो में जो आदमी दिख रहे हैं वो मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (retd. आर्मी ऑफिसर) हैं. हम ईडी, सीबीआई और विभिन्न जांच अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग करने के लिए अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. मेरी और मेरे परिवार की जिंदगी को खतरा है. हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया है और यहां तक कि वहां गए भी, कोई मदद नहीं मिली. हमने जांच अधिकारियों को सूचित किया है कि हमें उन तक पहुंचने में मदद की जाए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. यह परिवार कैसे रहने वाला है? हम केवल सहायता के लिए कह रहे हैं, विभिन्न एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए जिन्होंने हमें पूछा है. मैं @ mumbaipolice से अनुरोध करती हूं कि कृपया सुरक्षा प्रदान करें ताकि हम इन जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें.'
सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय के चलते ड्रग्स इस्तेमाल का नया एंगल (drugs use allegations) आ सामने आ गया है. मामले में जांच का सामना कर रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ अब ड्र्ग्स इस्तेमाल के खिलाफ जांच होने वाली है. इसपर सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह का बयान आया है. उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को लंबे समय से जहर पिलाया जा रहा था. उन्होंने रिया को 'हत्यारी' तक कहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं