पानीमठ इलाके के पास एक यात्री कैब सहित दो वाहन हिमस्खलन की चपेट में आ गए, जिन्हें BRO ने बचा लिया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कई जगहों पर बर्फबारी हुई. कई जगह हिमस्खलन यानी एवलांच (jammu kashmir Avalanche) भी हुआ. हिमस्खलन ने श्रीनगर-कारगिल रोड ( NH 1) और जोजिला दर्रा ने ट्रैफिक बंद हो गया. हिमस्खलन की चपेट में आए 8 पर्यटकों और 2 ड्राइवरों को बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने सुरक्षित बचा लिया है. वहीं, सोमवार को भारतीय सेना ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है.