विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2015

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने चाहते थे केजरीवाल, लेकिन नहीं मिला न्योता

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने चाहते थे केजरीवाल, लेकिन नहीं मिला न्योता
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बुलावा नहीं मिला है। इस समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

केजरीवाल ने कहा, 'गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुझे बुलावा नहीं मिला है। मुझे नहीं पता कि मुझे बुलावा क्यों नहीं दिया गया है, हालांकि मैं इसमें शामिल होना चाहता था।'

इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्रियों को गणतंत्र दिवस के परेड समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं दिया जाता है। हालांकि, मांग पर विशेष आमंत्रण दिया जा सकता है।

बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल. नरसिम्हा राव ने कहा, 'रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिए हैं। मैंने इस संबंध में मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रोटोकॉल के मुताबिक, दिल्ली से केवल उप-राज्यपाल, मुख्यमंत्री या कार्यवाहक मुख्यमंत्री को आमंत्रण दिया जाता है।'

राव ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री को आमंत्रण देने का कोई प्रोटोकॉल नहीं है। अगर कोई पूर्व मुख्यमंत्री समारोह में शामिल होना चाहता है तो उसे मांग पर विशेष आमंत्रण दिया जा सकता है।'

अमेरिकी राष्ट्रपति के रविवार को राजधानी पहुंचने से पहले दिल्ली को सुरक्षा की दृष्टि से किले में तब्दील कर दिया जाएगा। उनकी सुरक्षा के लिए 45,000 सुरक्षा जवान राजधानी की सड़कों पर तैनात रहेंगे। साथ ही 15,000 सीसीटीवी कैमरों से राजधानी के विभिन्न इलाकों में नजर रखी जाएगी।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि 25 जनवरी को ओबामा के दिल्ली पहुंचने से पहले राजधानी में विशेष स्थानों पर 20,000 सुरक्षा जवान तैनात किए जाएंगे, जबकि अगले दिन 26 जनवरी को सुरक्षा बलों की संख्या दोगुनी कर दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, गणतंत्र दिवस, बराक ओबामा, गणतंत्र दिवस समारोह, Arvind Kejriwal, Republic Day, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com