विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2020

Republic Day 2020: नेशनल वॉर मेमोरियल में PM मोदी ने पहली बार शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Republic Day 2020: परेड के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

Republic Day 2020: नेशनल वॉर मेमोरियल में PM मोदी ने पहली बार शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली:

Republic Day 2020: देशभर में आज 71वां गणतंत्र दिवस (71st Republic Day) मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी देश की राजधानी दिल्‍ली स्थित राजपथ पर परेड का आयोजन किया गया है. हालांकि, परेड के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. बता दें, 71वें गणतंत्र दिवस पर पहली बार प्रधानमंत्री ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. इससे पहले इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जाती थी. 

यह भी पढ़ें: Republic Day 2020: PM मोदी, केन्द्रीय मंत्रियों ने देशवासियों को दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

नेशनल वॉर मेमोरियल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल नरवाना, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह, एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदुरिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने माल्यार्पण कर शहिदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल नरवाना, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह, एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदुरिया मौजूद रहे. 

trt0rbe

शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी राजपथ के लिए रवाना हो गए. बता दें, राजपथ पर हर साल गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल ब्राजिल के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com