विज्ञापन

जवानी के दिनों में इंदिरा से क्यों खफा हो गए थे फारूक अब्दुल्ला? जानिए रॉ के पूर्व चीफ दुलत का दावा

Raw Former Chief A S Dulat Interview: रॉ के पूर्व चीफ ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला 370 हटाए जाने के पक्ष में तो कभी नहीं हो सकते थे. शायद वह रास्ता जरूर बताते कि आपको कैसे करना चाहिए.

Raw Former Chief A S Dulat Interview: एएस दुलत ने एनडीटीवी से बातचीत में कई राजों से पर्दा हटाया.

Farooq Abdullah Was Upset With Indira Gandhi: फारूक अब्दुल्ला को लेकर रॉ के पूर्व चीफ एएस दुलत ने किताब लिखने के बाद उनकी जमकर तारीफ की है. उन्हें कश्मीर का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी करार देते हुए एएस दुलत ने कांग्रेस को भी सलाह दी है कि वो फारूक अब्दुल्ला के साथ मिलकर चले. एनडीटीवी से खास बातचीत में दुलत ने इंदिरा गांधी और फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया. 

इंदिरा गांधी से क्यों खफा थे फारूक अब्दुल्ला? 

Latest and Breaking News on NDTV

दुलत ने बताया, "फारूक अब्दुल्ला हमेशा से कांग्रेस के साथ रहे हैं. कांग्रेस से कोई दूरी नहीं है. कांग्रेस को सोचना चाहिए कि कैसे डॉक्टर साहब के साथ रहा जाए. मैं उमर साहब की बात नहीं कर रहा. मैं फारूक साहब की बात कर रहा हूं. सिर्फ वाजपेयी के समय एनडीए सरकार में साथ थे. वो और किस्म की सरकार थी. दिल्ली ने फारूक अब्दुल्ला को कई बार धोखा दिया. मैंने इस बारे में किताब में लिखा है. फारूक अब्दुल्ला को बहुत झटका लगा था. क्योंकि इंदिरा गांधी ही चाहती थीं, कि शेख साहब के बाद डॉक्टर साहब ही मुख्यमंत्री बनें. जब उनको हटाया गया तो उनको झटका लगा. और वो उस समय राजनीति में नये थे. उसके बाद वो बहुत कुछ समझ गए."

रॉ के पूर्व चीफ दुलत का 370 पर दावा

रॉ के पूर्व चीफ ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला 370 हटाए जाने के पक्ष में तो कभी नहीं हो सकते थे. शायद वह रास्ता जरूर बताते कि आपको कैसे करना चाहिए. इतनी फौज कश्मीर में लाने की जरूरत नहीं है, इतने लोगों को हमें बंद करने की जरूरत नहीं है, सोच समझकर कोई और रास्ता निकलता शायद.दुलत ने कहा कि आपको याद होगा, जब धारा 370 हटाया गया, तो उसे दो दिन पहले तो फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और जस्टिस मसूदी पीएम से मिले थे. तब कह रहे हैं कि हमें कुछ नहीं बताया गया था. अब कौन सच्चा है और कौन झूठा मुझे क्या मालूम.  

ये भी पढ़ें

वाजपेयी ने दिया था फारुख को क्या ऑफर? रॉ के पूर्व चीफ दुलत ने किया खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: