विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2016

ओडिशा : NIFT में रेप की घटना? विरोध प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स पर पुलिस ने भांजी लाठियां

ओडिशा : NIFT में रेप की घटना? विरोध प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स पर पुलिस ने भांजी लाठियां
ओडिशा के भुवनेश्वर में स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने लाठी चलाईं
भुवनेश्वर: ओडिशा के भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन कर रहे NIFT के स्टूडेंट्स पर पुलिस ने लाठियां भांजी. इन छात्रों का आरोप है कि बीती रात एक स्टूडेंट को गार्ड्स ने कैंपस के भीतर नहीं आने दिया जबकि वह रो रोकर मदद की गुहार लगाती रही और  इसके बाद उसका तीन से चार लोगों ने रेप कर दिया.

एक स्टूडेंट ने NDTV से कहा- हमें न्याय चाहिए. वह मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन गार्ड ने कुछ नहीं किया. रेप के इस कथित मामले के बीती रात घटित होने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि जब स्टूडेंट रात दो बजे स्टेशन से कालिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी (केआईटी कैंपस) स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी लौट रही थी, उसके बाद यह घटना घटी.

पुलिस का कहना है कि रेप हुआ ही नहीं और शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि लड़की ने किसी तरह की दवा ली हुई थी. इंस्टीट्यूट का कहना है कि वह लड़की इंस्टीट्यूट की छात्र ही नहीं है.

केआईटी में स्टूडेंट सर्विसेस की डायरेक्ट डॉक्टर सुचेता का दावा है- KIT कैंपस में कुछ नहीं हुआ. यह NIFT कैंपस में हुआ है. कुछ अफवाहें उड़ीं और स्टूडेंट्स चाहते हैं कि डायरेक्टर आएं और उनसे बात करें.

एक अन्य स्टूडेंट के मुताबिक, लड़की बात करना चाहती है लेकिन उसे धमकी मिल रही है. वे नहीं चाहते कि NIFT का नाम खराब हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, भुवनेश्वर, NIFT, एनआईएफटी, केआईटी, KIT
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com