विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2013

गुस्से से भरे राव ने कहा, 'मूर्ख' नेताओं ने विज्ञान को बहुत कम दिया है...

बेंगलुरू:

विज्ञान के क्षेत्र में कम आर्थिक सहायता पर वैज्ञानिक समुदाय के भीतर के असंतोष को जाहिर करते हुए भारत रत्न के लिए चयनित जानेमाने वैज्ञानिक सीएनआर राव ने तल्ख लहजे में नेताओं को ‘मूर्ख’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में ज्यादा कुछ नहीं दिया।

भारत रत्न पुरस्कारों की घोषणा के एक दिन बाद प्रधानमंत्री की वैज्ञानिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष राव ने संवाददाता सम्मेलन में अनुसंधान के लिए और अधिक संसाधन दिए जाने की जरूरत बताई।

जब राव से एक संवाददाता ने देश में वैज्ञानिक अनुसंधान के मानकों को लेकर उनके विचारों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘सरकार की तरफ से वैज्ञानिक समुदाय को पैसा दिए जाने के लिए हमने बहुत कुछ किया है।’ उन्होंने आपा खोते हुए कहा, ‘इन मूर्ख (ईडियट) नेताओं ने हमें इतना कम दिया है। इसके बावजूद हम वैज्ञानिकों ने कुछ तो किया है।’

राव ने कहा, ‘हमारा निवेश बहुत कम है, देर से मिलता है। हमें जो पैसे मिले उसके लिए हमने काम किया। हमें जितने पैसे मिल रहे हैं वो कुछ भी नहीं हैं।’ चीन की तरक्की के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हमें खुद को ही जिम्मेदार ठहराना होगा। हम भारतीय कठिन परिश्रम नहीं करते। हम चीन वालों की तरह नहीं हैं। हम बहुत आरामपसंद हैं और उतने राष्ट्रवादी नहीं हैं। अगर हमें थोड़ा ज्यादा धन मिल जाता है तो विदेश जाने को तैयार हो जाते हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com